Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Advance Booking Day 1: हजारों में बिक रहे 'एनिमल' के टिकट, पहले ही दिन करोड़ों में हुई फिल्म की कमाई

    Animal Advance Booking Day 1 संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म है। कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर जारी किया गया। वहीं शनिवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन के लिए एनिमल मूवी के एडवांस बुकिंग के आंकड़े कमाल के सामने आए हैं। फिल्म के एक-एक टिकट हजारों में बिक रहे हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 25 Nov 2023 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna Film Animal Film Advance Booking Day 1

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 23 नवंबर को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और पहले दिन के लिए रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई की है।

    एडवांस बुकिंग के लिए धड़ल्ले से बिक रही टिकट

    'एनिमल' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से टिकट विंडो और वेबसाइटें काफी व्यस्त हैं। लोग इस फिल्म को देखने के लिए इतने बेताब है कि महंगी से महंगी टिकट तक खरीदने से परहेज नहीं कर रहे। यही वजह है कि ओपनिंग डे के लिए ही फिल्म ने करोड़ों का आंकड़ा पार कर लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sandeep Reddy Vanga (@sandeepreddy.vanga)

    हजार रुपये में बिक रहा 'एनिमल' का टिकट

    'एनिमल' को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में फिल्म की स्टोरी को जानने के लिए फैंस में बेताबी बनी हुई है। अलग-अलग शहरों में फिल्म के टिकट प्राइस अलग हैं। अमूमन 200 से 300 रुपए में किसी भी फिल्म का टिकट प्राइस होता है। लेकिन मुंबई में एनिमल का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का बिक रहा है।

    मुंबई के आईनॉक्स: मैसन जियो वर्ल्ड प्लाजा, बांद्रा- कुर्ला कंपलेक्स में रात 11:30 बजे की शो 2200 रुपए में दिखाए जाएंगे। कई जगह 1500 से 2000 रुपए तक के शो भी लगभग बिक चुके हैं।

    करोड़ों पार हुई कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है कि मूवी ने पहले ही दिन दो करोड़ से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली है। फिल्म के 70 हजार के आसपास टिकट्स बिके हैं। सबसे ज्यादा टिकट्स हिंदी में (50 हजार के करीब) बिके हैं। इसके बाद तेलुगु और फिर तमिल भाषा से मूवी का एडवांस बुकिंग कलेक्शन आया है।

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' में बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Animal Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के लिए तैयार 'एनिमल', रिलीज से 6 दिन पहले शुरू एडवांस बुकिंग