Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal से तारीफें बटोर रहे बॉबी देओल ने क्यों नहीं दी Ranbir Kapoor को परवरिश की टिप्स... खुद बताई वजह

    बॉबी ने कहा कि जहां तक रणबीर की बात है तो मैंने उन्हें कई बार अपनी बेटी से वीडियो काल पर बात करते हुए देखा है। जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थीं तब वह पैदा हुई थीं। अब वह एक साल की हो गई हैं और बहुत प्यारी हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता बनने के टिप्स कोई नहीं दे सकता है। यह बहुत स्वाभाविक तौर पर आता है।

    By Priyanka singhEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 26 Nov 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    एनिमल में निगेटिव रोल में होंगे बॉबी

    बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाहिए, यह प्रक्रिया हर माता-पिता के लिए अलग हो सकती है। कब बच्चों के साथ सख्त होना है, कहां उनका हौसला बढ़ाना है, यह सब अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है। एनिमल फिल्म के ट्रेलर में अपनी छोटी सी झलक के लिए तारीफें बटोरने वाले अभिनेता बॉबी देओल दो बेटों के पिता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों इस फिल्म के प्रचार में जुटे बॉबी से जब पूछा गया कि इस फिल्म में आपके सह कलाकार रणबीर कपूर भी एक साल पहले पिता बने हैं। ऐसे में आपने फिल्म के सेट पर उन्हें परवरिश के क्या टिप्स दिए? इस पर बॉबी ने कहा कि माता-पिता बनने के टिप्स कोई नहीं दे सकता है। यह हर माता-पिता में बहुत स्वाभाविक तौर पर आता है।

    हर माता-पिता का अपना तरीका...

    हर माता-पिता का अपने बच्चे के साथ डील करने का अपना तरीका होता है। इसमें उनके अनुभव काम आते हैं। जब हम बड़े हो रहे थे, हमारे माता-पिता ने हमें अलग तरह से परवरिश दी है। हम भी जब बड़े हो रहे थे, तो ऐसी कई चीजें हैं हमारी जो वह नहीं समझते थे। जबकि मम्मी-पापा ने हमें हर चीज दी है।

    यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 17: एक-एक पोस्ट के लिए लाखों चार्ज करते हैं Orry, सलमान के शो में बताया लिविंग के लिए करते हैं क्या काम

    आज जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। आगे बॉबी ने कहा कि जहां तक रणबीर की बात है, तो मैंने उन्हें कई बार अपनी बेटी से वीडियो काल पर बात करते हुए देखा है। जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थीं, तब वह पैदा हुई थीं। अब वह एक साल की हो गई हैं और बहुत प्यारी हैं।