Maalik Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, अन्य फिल्म के लिए 'खतरा'
Maalik Box Office Collection Day 1 राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। स्क्रीन पर पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएगी। एक गैंगस्टर के रूप में राव स्क्रीन पर वो जादू बिखेरने में कामयाब रहे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वहीं इसके पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (RajKummar) बड़े पर्दे पर एक बार फिर से रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। आमतौर पर बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर फ़िल्में दर्शकों को खूब आकर्षित करती हैं, लेकिन मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत धीमी गति से की है। ये एक एक्शन थ्रिलर फल्म है जिसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है।
कई फिल्मों से सीधा मुकाबला
टिकट खिड़कियों पर इस समय कई सारी फिल्में लगी हुई हैं जिससे दर्शकों के पास बहुत सारे विकल्प हैं। हाउसफुल 5 लगभग सिनेमाघरों से उतर चुकी है। हालांकि, सितारे जमीन पर, मां और मेट्रो इन दिनों दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। इसकी टक्कर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आंखों की गुस्ताखियां से भी है, जो आज ही रिलीज हुई है। पहले दिन, मालिक ने सुबह के शो में 7% की ऑक्यूपेंसी हासिल की।
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की बायोपिक पर लगी मुहर, पर्दा पर यह स्टार निभाएगा दादा का किरदार
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
फिल्म में राजकुमार राव ने गैंगस्टर के रोल में नजर आए। फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर भी हैं। मुख्य जोड़ी के अलावा, मालिक में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी हैं। जाहिर है, इस दिलचस्प ट्रेलर ने शहर में जबरदस्त हलचल मचा दी है। मालिक को 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और इसकी शूटिंग लखनऊ और वाराणसी में हुई है।
क्या है मालिक की कहानी?
कहानी 80 के दशक में इलाहाबाद की लोकेशन में सेट है जहां एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता का बेटा दीपक जिसका किरदार राजकुमार राव ने निभाया है अपनी किस्मत के आगे झुकने को तैयार नहीं है। धीरे-धीरे एक आम लड़के को 'मालिक' बना देती है। राजकुमार की परफॉर्मेंस फिल्म का सबसे ताक़तवर पक्ष है। वहीं पहली बार पर्दे पर उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लक के साथ बनी है। सौरभ शुक्ला बाहुबली नेता शंकर सिंह के किरदार में नजर आए।
कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन मूवी ने 2.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वैसे तो ये ठीक-ठाक कलेक्शन है लेकिन 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को अपने पैर जमाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी वीकेंड इसके लिए अपना दम दिखाने का समय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।