Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Prediction: बॉक्स ऑफिस का 'मालिक' बनने को तैयार Rajkummar Rao, पहले दिन छापेगी इतने करोड़?

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    Maalik Collection Prediction अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) बॉक्स ऑफिस के नए किंग बन गए हैं। बीता समय उनके लिए काफी शानदार गुजरा है। अब उनकी अगली फिल्म मालिक कल रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि इसे कमाई के मामले में किस तरह का ओपनिंग मिल सकती है।

    Hero Image
    मालिक फिल्म कलेक्शन प्रीडिक्शन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maalik Box Office Collection Prediction:बीते समय से बड़े पर्दे पर दर्शकों का हंसाने वाले अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अब नए किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म मालिक के जरिए राज खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। उनकी इस अपकमिंग मूवी को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है और हर कोई मालिक की रिलीज का इंतजार कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी तरह-तरह का कयास लगाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं रिलीज के पहले दिन एक्शन ड्रामा कितने करोड़ से खाता खोल सकती है। 

    मालिक को मिलेगी इतनी ओपनिंग

    राजकुमार राव मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे सफलत अभिनेताओं में से एक हैं। पिछले दो साल से उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने में कामयाब हुई हैं। ऐसे में उनकी मालिक को लेकर भी जबरदस्त हाइप बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Poster: वामिका गब्बी के बाद Manushi Chillar संग जमेगी राजकुमार राव की जोड़ी, रिलीज हुआ पहला पोस्टर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    राजकुमार राव की पिछली फिल्मों को ओपनिंग डे रिकॉर्ड और मालिक की एडवांस बुकिंग को मद्देनजर रखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी ये लेटेस्ट फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार कर सकती है। हालांकि, ये आंकड़े सिर्फ पूर्वानुमान हैं और इनमें फेरबदल होना तय है। 

    राजकुमार राव की पिछली 5 फिल्मों की ओपनिंग

      फिल्म   ओपनिंग डे कमाई
     भूल चूक माफ      7.20 करोड़
     विक्की विद्या का वो वाला वीडियो      5.21 करोड़
     स्त्री 2     55.40 करोड़
     मिस्टर एंड मिसेज माही     6.85 करोड़
      श्रीकांत     2.41 करोड़

    इस ग्राफ को मद्देनजर रखते हुए ये अनुमान लगाना आसान है कि मालिक रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ से खाता खोल सकती है। बीते समय में राजकुमार राव के स्टारडम में काफी हद तक इजाफा हुआ है और इसके आधार पर मालिक के हिट होने के चांस फिफ्टी-फिफ्टी हैं। मालूम हो कि मालिक में राज के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- Maalik Trailer OUT: मालिक बनकर राजकुमार राव ने फैलाई दहशत, एक्शन फिल्म का धांसू ट्रेलर हुआ जारी