Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Poster: वामिका गब्बी के बाद Manushi Chillar संग जमेगी राजकुमार राव की जोड़ी, रिलीज हुआ पहला पोस्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:49 PM (IST)

    राजकुमार राव ( Rajkummar Rao) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म मालिक (Maalik Poster) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इसके अलावा अब फिल्म की हिरोइन का भी खुलासा हो गया है। मानुषी छिल्लर फिल्म में एक्टर की लेडी लव बनने वाली हैं।

    Hero Image
    राजकुमार राव के साथ काम करेंगी मनुषी छिल्लर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता राजकुमार राव की नई एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ में पूर्व मिस वर्ल्ड मनुषी छिल्लर उनकी हीरोइन बनकर धमाल मचाने को तैयार हैं। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर और गाना ‘नामुमकिन’ रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मालिक’ में मनुषि छिल्लर का किरदार

    ‘मालिक’ में मनुषी छिल्लर राजकुमार राव की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी। टिप्स फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें मनुषि पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में राजकुमार के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की आंखों में प्यार साफ झलक रहा है।

    Photo Credit- X

    पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “जिनके बिना चलती नहीं मालिक की धड़कन, उनसे होगी आज मुलाकात। नामुमकिन गाना आज रिलीज। मालिक से मिलने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आना!” यह गाना फिल्म की रोमांटिक केमिस्ट्री को बयां करता है। मनुषी का यह लुक उनके पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग है, जो फैंस के लिए सरप्राइज है।

    ये भी पढ़ें- Gauri Khan ने स्टाफ मेंबर के लिए लिया अपार्टेमेंट, किराया जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    फिल्म की कहानी और सेटिंग

    ‘मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जो 1988 के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की पृष्ठभूमि में सेट है। राजकुमार राव इसमें एक क्रूर गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो अंडरवर्ल्ड में अपनी ताकत बढ़ाता है। फिल्म में सामाजिक मुद्दों को भी छुआ गया है, जो इसे और गहरी बनाता है। कहानी में एक्शन, ड्रामा और प्यार का मिश्रण है। राजकुमार का किरदार दो लुक्स में दिखेगा—एक साफ-सुथरा और दूसरा दाढ़ी वाला रफ लुक। वह हथियारों और हाथापाई वाले एक्शन सीन में नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    फिल्म की शानदार स्टारकास्ट

    फिल्म में राजकुमार राव और मनुषि छिल्लर के अलावा कई बड़े सितारे हैं। बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी राजकुमार के मेंटर के रोल में हैं। ‘12th फेल’ फेम मेधा शंकर और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में हैं, जिसमें हुमा एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी। इसके अलावा अनशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला, ऋषि राज भसीन और अनिल झमझम जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह स्टारकास्ट फिल्म को और भव्य बनाती है।

    ‘मालिक’ को पुलकित ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘भक्षक’ और ‘बोस: डेड/अलाइव’ जैसी प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं। यह उनकी और राजकुमार राव की दूसरी फिल्म है। फिल्म को टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है, और गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। एक्शन सीन को ‘जिग्रा’ के एक्शन डायरेक्टर विक्रम दहिया ने कोरियोग्राफ किया है।

    ये भी पढ़ें- SS Rajamouli की SSMB29 में दिग्गज अभिनेता की हुई एंट्री, निभा सकते हैं अब तक का सबसे खतरनाक किरदार!