Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauri Khan ने स्टाफ मेंबर के लिए लिया अपार्टेमेंट, किराया जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    Shah Rukh Khan अपने परिवार के साथ मन्नत के रेनोवेशन के दौरान पाली हिल के लग्जरी डुप्लेक्स में शिफ्ट हुए हैं। गौरी खान (Gauri Khan) ने स्टाफ के लिए खार वेस्ट में किराए का फ्लैट लिया है जिसकी कीमत ने सबको चौंका दिया है। रेंट अमाउंट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    स्टाफ के लिए Gauri Khan का शाही अंदाज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अक्सर ही अपने बिजनेस मूव्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वो अपने स्टाफ को लेकर लाइमलाइट में गई है।

    उन्होंने मन्नत में चल रहे काम के बीच घर के स्टाफ मेंबर्स के लिए आलीशान फ्लैट लिया है। गौरी और शाह रुख अपने बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स में शिफ्ट हो चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन्नत का रेनोवेशन और स्टाफ के लिए नया फ्लैट

    मन्नत, शाह रुख खान का प्रसिद्ध समुद्र के सामने वाला बंगला, जिसे 1914 में बनाया गया था, अब एक बड़े रेनोवेशन से गुजर रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस दौरान गौरी खान (Gauri Khan staff apartment) ने अपने स्टाफ के लिए मुंबई के खार वेस्ट में पंकज सोसाइटी में 725 वर्ग फुट का एक 2BHK फ्लैट किराए पर लिया है।

    जैपकी.कॉम से मिले दस्तावेजों के अनुसार, यह फ्लैट संजय किशोर रमानी से 1.35 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर लिया गया है, जिसमें 4.05 लाख रुपये (Gauri Khan rent amount) की सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है। यह लीज एग्रीमेंट तीन साल (10 अप्रैल 2025 से 9 अप्रैल 2028 तक) के लिए है, जिसमें हर साल 5% किराए में बढ़ोतरी होगी। यह फ्लैट गौरी के किराए पर लिए गए एक अन्य डुप्लेक्स से सिर्फ 100 मीटर दूर है।

    ये भी पढ़ें- Mannat छोड़ पाली हिल्स के लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे किंग खान, Shah rukh के नए आशियाने की खास बातें

    मन्नत में दो नए फ्लोर्स और 225 करोड़ का खर्च

    मन्नत, जो एक ग्रेड-III हेरिटेज बंगला है, में दो नए फ्लोर्स जोड़े जाने की योजना है। गौरी ने पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से इसके लिए अनुमति मांगी थी। इस रेनोवेशन में मन्नत के मौजूदा छह मंजिला एनेक्सी में दो और फ्लोर्स जोड़े जाएंगे, जिससे 616.02 वर्ग मीटर का अतिरिक्त स्पेस बनेगा।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेनोवेशन पर 225 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हेरिटेज स्टेटस के कारण, इस प्रोजेक्ट को कोर्ट की मंजूरी लेनी पड़ी, और अब मई 2025 से काम शुरू हो चुका है, जो दो साल तक चलेगा।

    शाह रुख और परिवार का नया ठिकाना

    रेनोवेशन के दौरान शाहरुख खान अपने परिवार—गौरी, सुहाना, आर्यन और अबराम—के साथ मुंबई के पाली हिल में पुजा कासा बिल्डिंग में दो लग्जरी डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गए हैं। ये डुप्लेक्स, जो 10,500 वर्ग फुट में फैले हैं, प्रोड्यूसर वाशु भागनानी और उनके बच्चों जैकी भागनानी और दीपशिखा देशमुख से किराए पर लिए गए हैं। पहला डुप्लेक्स 11.54 लाख रुपये और दूसरा 12.61 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर है, जिसका कुल मासिक किराया 24 लाख रुपये है।

    दोनों डुप्लेक्स की सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट, 32.97 लाख और 36 लाख रुपये है। यह लीज एग्रीमेंट भी तीन साल के लिए है, जो 1 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ। ये अपार्टमेंट्स मन्नत से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर हैं, जिससे परिवार अपने परिचित इलाके के करीब रह सकता है।

    गौरी का स्मार्ट बिजनेस मूव

    मन्नत के रेनोवेशन के बीच, गौरी ने मुंबई के दादर वेस्ट में अपना एक लग्जरी फ्लैट 11.61 करोड़ रुपये में बेच दिया है, जिसे उन्होंने 2022 में 8.5 करोड़ में खरीदा था। इस डील से उन्हें 37% का मुनाफा हुआ है। यह फ्लैट 21वें फ्लोर पर था और 2,000 वर्ग फुट में फैला था। इस स्मार्ट मूव ने गौरी की बिजनेस समझ को और साबित किया है।

    ये भी पढ़ें- Mannat से भी आधे हिस्से में सीमित है Shah Rukh Khan का नया आशियाना, तीन साल के लिए भरेंगे इतने करोड़ रुपए