Mannat छोड़ पाली हिल्स के लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे किंग खान, Shah rukh के नए आशियाने की खास बातें
शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ दिया है। अब वो मुंबई के आलीशान पाली हिलखार में दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल एक्टर के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। इस काम में तीन साल का समय लग सकता है। किंग खान ने इसे बड़े तगड़े अमाउंट में रेंट पर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान मन्नत छोड़कर कुछ समय के लिए मुंबई के आलीशान पाली हिल शिफ्ट होने वाले हैं। एक्टर ने खार में दो बड़े डुप्लेक्स अपार्टमेंट को तीन साल के लिए रेंट पर लिया है जिसका किराया 8.67 करोड़ रुपये है। काफी समय से ये खबर सुर्खियों में बनी हुई है।
एचटी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, खान अस्थायी रूप से अपने प्रतिष्ठित मन्नत बंगले से बाहर जा रहे हैं क्योंकि इसमें रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसमें करीब दो साल का समय लगने की उम्मीद है। शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे-आर्यन, सुहाना और अबराम-बांद्रा के पाली हिल में एक ऊंची इमारत में एक शानदार चार मंजिल के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। शाह रुख खान का नया घर मन्नत से कुछ ही समय की दूरी पर है। आइए आपको बताते हैं नए घर की कुछ खास बातें।
1) शाहरुख खान ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी से अपार्टमेंट किराए पर लिया है
Zapkey.com की ओर से मिले संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शाहरुख खान ने भगनानी परिवार से दो डुप्लेक्स किराए पर लिए हैं। पहला डुप्लेक्स एक्टर जैकी भगनानी और बहन दीपशिखा देशमुख का है। जबकि दूसरा फिल्म निर्माता वाशु भगनानी का है जिसे किराए पर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मन्नत छोड़ किराए के घर में शिफ्ट होंगे Shah Rukh Khan, करोड़ों का बंगला खाली करने के पीछे ये है वजह?
2) किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट
दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 36 महीने के लिए लीज पर लिया गया है। संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, पहले डुप्लेक्स का मासिक किराया 11.54 लाख रुपये है, जिसके लिए 2.97 लाख रुयपे का सिक्योरिटी डिपॉजिट किया गया है। दूसरे डुप्लेक्स का मासिक किराया 12.61 लाख रुपये प्रति माह है और इसकी सिक्योरिटी 36 लाख रुपये दी गई है।
3) कहां है बिल्डिंग?
संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट खार के पाली हिल क्षेत्र में पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं। शाहरुख खान ने पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इमारत में कुल 15 मंजिल और एक सर्विस फ्लोर है।
4) नए अस्थायी घर और मन्नत बंगले के बीच की दूरी
पाली हिल और मन्नत बंगले के बीच की दूरी लगभग 3 किमी है। दोनों स्थानों के बीच कार से जाने पर 10 से 20 मिनट का समय लगेगा।
5) कौन होंगे शाहरुख खान के नए पड़ोसी
पाली हिल कई बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों का घर है। कई बड़ी हस्तियों के घर भी इस एरिया में हैं। स्थानीय दलालों के अनुसार, इनमें से कई लक्जरी आवास परियोजनाओं की प्रति वर्ग फुट दर 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट और उससे अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।