सौरव गांगुली की बायोपिक पर लगी मुहर, पर्दा पर यह स्टार निभाएगा दादा का किरदार
सौरव गांगुली ने कहा है कि उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव सही विकल्प हैं। यह फिल्म दिसंबर, 2026 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। सौरव ने कहा-'मुझे लगता है कि सही व्यक्ति यह काम कर रहा है। मैं उनकी हर चीज में मदद करूंगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।
-1750781695139.webp)
बड़े पर्दे पर नजर आएगी दादा की कहानी। इमेज- पीटीआई
कोलकाता, प्रेट्र : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव सही विकल्प हैं। यह फिल्म दिसंबर, 2026 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। सौरव ने कहा-'मुझे लगता है कि सही व्यक्ति यह काम कर रहा है। मैं उनकी हर चीज में मदद करूंगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।
प्री-प्रोडक्शन, कहानी लेखन और पटकथा तैयार करने में काफी समय लगता है लेकिन शूटिंग में इतना समय नहीं लगता। लगभग तीन महीने फिल्म की शूटिंग चलेगी, फिर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम होगा।' निर्माताओं ने अभी तक फिल्म का आधिकारिक नाम व निर्देशक की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले में बना इतिहास! 30 साल में कुक के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे ओपनर बने Ben Duckett
दादा के करियर पर एक नजर
सौरव गांगुली ने जनवरी 1992 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 113 टेस्ट की 188 पारियों में 42.17 की औसत और 51.25 की स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक के साथ ही 16 शतक भी लगाए।
दादा ने अपने करियर में 311 वनडे मैच भी खेले। वनडे की 300 पारियों में उन्होंने 11363 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 41.02 की और स्ट्राइक रेट 73.70 रही। वनडे में गांगुली ने 72 फिफ्टी और 22 सेंचुरी लगाई थीं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।