IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले में बना इतिहास! 30 साल में कुक के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे ओपनर बने Ben Duckett
बेन डकेट ने हेडिंग्ले के इतिहास में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया। वो 30 साल में एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बने। बेन डकेट ने दूसरी पारी में शतक जमाकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें जगाईं।

शतक का जश्न मनाते हुए बेन डकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन डकेट ने मंगलवार को हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया।
डकेट 30 साल में हेडिंग्ले में टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश ओपनर बन गए हैं। डकेट ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो 149 रन बनाकर आउट हुए।
डकेट ने पहली बार दूसरी पारी में टेस्ट शतक जमाया। बता दें कि बेन डकेट ने दूसरी पारी में 170 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने डकेट को स्थानापन्न नीतिश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज की इस हरकत पर मोहम्मद सिराज हो गए आगबबूला, दिखाया रोद्र रूप
15 साल का सूखा खत्म
बेन डकेट 2010 के बाद टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक जमाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। इससे पहले एलिस्टर कुक ने मीरपुर में 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था।
भारत के खिलाफ चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
- 149 - बेन डकेट, हेडिंग्ले, 2025
- 142* - जो रूट, एजबेस्टन, 2022
- 134 - फाफ डू प्लेसिस, जोहानसबर्ग, 2013
- 124 - दुलीप मेंडिस, कैंडी, 1985
- 122* - डैरिल कलिनन, जोहानसबर्ग, 1997
डकेट को मिला जीवनदान
बेन डकेट को दूसरी पारी में 97 रन पर जीवनदान मिला। मोहम्मद सिराज की गेंद पर डकेट ने पुल शॉट खेला और गेंद हवा में गई। यशस्वी जायसवाल ने आसान कैच टपकाया। जायसवाल ने मैच में चौथी बार कैच टपकाया। पहली पारी में वो तीन कैच टपका चुके थे।
शार्दुल ने मैच बनाया रोमांचक
शार्दुल ठाकुर ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाकर मैच में जान फूंक दी। उन्होंने डकेट को कवर्स में रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर ठाकुर ने हैरी ब्रूक को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और मुकाबला रोमांचक बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।