Yashasvi Jaiswal को मिलना चाहिए खराब फील्डर का मेडल! टीम इंडिया के लिए बन गए मुसीबत
लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में यशस्वी ने बल्ले से भले ही बेहतरीन प्रदर्शन किया हो पर वह फील्डिंग में फिसड्डी रहे हैं। उन्होंने 1-2 नहीं पूरे 4 कैच छोड़े हैं। यशस्वी की इन गलतियों को भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
यशस्वी जायसवाल ने की बड़ी गलती। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में जमकर रन बरसे। भारतीय बल्लेबाजों ने 5 शतक लगा दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी। वहीं शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 1-1 शतक लगाया।
यशस्वी ने बल्ले से भले ही बेहतरीन प्रदर्शन किया हो पर वह फील्डिंग में फिसड्डी रहे हैं। उन्होंने 1-2 नहीं पूरे 4 कैच छोड़े हैं। अच्छी फील्डिंग करने वाले भारतीय प्लेयर को ड्रेसिंग रूम में मेडल दिया जाता है। हालांकि, जायसवाल की फील्डिंग के बाद मांग उठने लगी है कि उन्हें खराब फील्डर का मेडल दिया जाना चाहिए।
पहली पारी में छोड़े थे 3 कैच
इंग्लैंड की पहली पारी में यशस्वी ने कुल 3 कैच छोड़े थे। मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के गेंद पर बने मौकों को गंवा दिया। इसके बाद तीसरे दिन स्लिप पर भी उन्होंने एक कैच ड्रॉ पर कर दिया। मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर चुके थे।
दूसरी पारी में डकेट का कैच छोड़ा
भारत की ओर से 39वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। ओवर की 5वीं गेद पर शॉर्ट बॉल थी। इस दौरान डकेट ने पुल शॉट लगाया, लेकिन वह कंट्रोल नहीं कर पाए। डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए यशस्वी जायसवाल आए, लेकिन वह गेंद को सही जज नहीं क पाए। गेंद उनके हाथ में तो आई, लेकिन वह कैच नहीं लपक पाए। रिप्ले से साफ नजर आया जायसवाल वह जब गेंद की ओर भागे तो बीच में थोड़ा रुक गए। ऐसे में भारतीय टीम को भारी नुकसान हो सकता है। डकेट को जब जीवनदान मिला तब वह 97 रन बनाकर खेल रहे थे।
शतक से चूके ब्रूक
जायसवाल ने पहली पारी में बेन डकेट का कैच टपकाया था। इसके बाद डकेट ने 62 रन की पारी खेली। इसके बाद 31वें ओवर की छठी गेंद पर जायसवाल ने ओली पोप का कैच टपकाया था। इसके बाद पोप ने 106 रन बनाए थे। जायसवाल ने तीसरा कैच हैरी ब्रूक का ड्रॉप किया था। हालांकि, ब्रूक शतक से चूक गए थे और 99 के स्कोर पर कैच आउट हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।