Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज की इस हरकत पर मोहम्मद सिराज हो गए आग बबूला, दिखाया रोद्र रूप

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:21 PM (IST)

    IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले सेशन के तुरंत बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली से भिड़ गए। 

    Hero Image

    मोहम्मद सिराज अंग्रेज बल्लेबाज पर हुए आग-बबूला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी आक्रामक हैं। उनके खिलाफ कोई साजिश करता है या माइंडगेम खेलता है तो वह बिना किसी हिचक के सामने वाले से भिड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला हेडिंग्ले टेस्ट मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में देखने को मिला। सेशन की आखिरी गेंद पर सिराज इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली से भिड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन चाहिए। उसने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की थी। पहले सेशन में क्रॉली और बेन डकेट ने भारत को एक भी सफलता हाथ नहीं लगने दी। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 117 रन बना लिए हैं।

    सिराज हो गए आग बबूला

    पहले सेशन का खेल खत्म होने को था। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सिराज से जल्दी गेंदें फेंकने को कहा। ओवर की आखिरी गेंद सिराज तेजी से फेंकने आए और तभी क्रॉली पीछे हट गए। क्रॉली का कहना था कि साइटस्क्रीन के सामने कुछ है और इसी कारण उन्हें परेशानी हुई जिसके चलते वह रुक गए। सिराज ने फिर गेंद फेंकी जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाज ने डिफेंड कर दिया। इसके बाद जब सभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जाने लगे तो सिराज क्रॉली के पास गए और उनसे कुछ कहने लगे। इस दौरान सिराज काफी गुस्से में दिख रहे थे। उन्होंने डकेट से भी इस बारे में बात की।

    सिर्फ सिराज ही नहीं बल्कि केएल राहुल भी इससे नाराज नजर आए और ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते समय वह डकेट और क्रॉली से बात कर रहे थे।

    सिराज को विकेट की तलाश

    सिराज का ये टेस्ट मैच ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा है। पहली पारी में उन्हें दो विकेट मिले थे। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहले सेशन में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी तो की लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके। दूसरे सेशन में उनकी कोशिश भारत को सफलता दिला जीत की इबारत लिखने की होगी।