लीड्स में चला लॉर्ड शार्दुल का जादू, लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की तोड़ी कमर; Ben Duckett को किया शर्मसार
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क बीच लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच आखिरी दिन किसी भी करवट बैठ सकता था। 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने थे। वहीं भारतीय टीम को 10 विकेट की दरकार थी। आखिरी दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा।
-1750779043379.webp)
शार्दुल ने लिए बैक टू बैक विकेट। इमेज- एजेंसी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड क बीच लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच आखिरी दिन किसी भी करवट बैठ सकता था। 5वें दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने थे तो वहीं भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज में बढ़त लेने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। आखिरी दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा।
188 रन की पार्टनरशिप हुई
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 188 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले क्रॉली और फिर ओली पोप का शिकार किया। हालांकि, डकेट एक छोर पर डटे रहे और मैच को भारत की पहुंच से दूर ले जा रहे थे। इस बीच शुभमन गिल ने 55वां ओवर शार्दुल ठाकुर को थमा दिया। शार्दुल ने भी वही किया जिसके लिए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी।
ओवर की तीसरी गेंद पर ठाकुर ने बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया। सबस्टिट्यूट फील्डर नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन डाइव लगाकर इस कैच को लपका। इसके साथ ही डकेट 150 रन बनाने से चूक गए और निराश होकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने 170 गेंदों का सामना किया और 149 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में डकेट ने 21 चौकों के साथ ही 1 सिक्स भी लगाया।
भारत के विरुद्ध चौथी पारी में चेज करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
- 149 रन: बेन डकेट, हेडिंग्ले- 2025
- 142* रन: जो रूट, एजबेस्टन- 2022
- 134 रन: फाफ डु प्लेसिस, जोबर्ग- 2013
- 124 रन: दुलीप मेंडिस, कैंडी- 1985
- 122* रन: डेरिल कलिनन, जोबर्ग- 1997
शार्दुल ठाकुर यहीं नहीं रुके और उन्होंने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। विकेट के पीछे पंत ने ब्रूक का कैच लिया।
ठाकुर ने ला दिया रोमांच
लगातार 2 विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर ने मैच में भारतीय टीम की वापसी करा दी है। अब जो रूट और बेन स्टोक्स मैदान पर हैं। चाय काल तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन है। आखिरी सेशन में इंग्लैंड को जीत के लिए 102 रनों की दरकार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।