IND vs ENG: डेकट- क्रॉली ने तोड़ा दिया 76 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, दुख विंडीज तक पहुंचा
IND vs ENG: डकेट और क्रॉली ने हेडिंग्ले में खत्म किया 76 साल का सूखा और बना डाला नया रिकॉर्ड। इन दोनों ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने खेली शानदार पारियां
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के ओपनर- जैक क्रॉली और बेन डकेट ने हेडिंग्ले में खेले जा पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी की और रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ भारत को परेशान किया बल्कि 76 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। क्रॉली अर्धशतक बनाकर आउट हो गए, लेकिन डकेट ने शतक पूरा किया।
इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों की टारेगट मिला है। डकेट और क्रॉली ने पांचवें दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की। भारत को उम्मीद थी कि उसके गेंदबाज जल्दी विकेट निकाल लेंगे। इंग्लैंड का कुछ अलग ही प्लान था। डकेट और क्रॉली ने पैर जमाए और भारत को परेशान किया।
तोड़ दिया रिकॉर्ड
इन दोनों ने पहले अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर उसे आसानी से शतकीय साझेदारी में बदला। दोनों यहीं नहीं रुके और 76 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर ही माने। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की जो इस मैदान पर चौथी पारी में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के वर्दन स्कॉट और बर्ट स्टुक्लिफ की जोड़ी के नाम था जिन्होंने चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 112 रन बनाए थे। अभी तक इस मैदान पर चौथी पारी में ओपनिंग जोड़ी ने तीन बार ही शतकीय साझेदारी की है। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमेंड हैंस ने चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।
डकेट ने खत्म किया सूखा
क्रॉली को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं डकेट को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। वह 170 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाने में सफल रहे। इसी के साथ उन्होंने 15 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया। डकेट 15 साल बाद चौथी पारी में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के ओपनर बने हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक ने साल 2010 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ चौथी पारी में ओपनिंग करते हुए शतक जमाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।