Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maalik Box Office Collection Day 2: 'गैंगस्टर' अंदाज से राजकुमार राव ने मचाया बवाल, वीकेंड पर चांदी ही चांदी

    Maalik Box Office Collection राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राव ने गैंगस्टर का रोल निभाया है। फिल्म ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन वीकेंड के बाद इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है। आंखों की गुस्ताखियां जैसी सॉफ्ट स्टोरी छोड़ लोग एक्शन ड्रामा देखने सिनेमाघर आ रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    फिल्म मालिक में राजकुमार राव का रोल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (RajKummar Rao) अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मालिक' (Maalik Review) में एक कुख्यात गैंगस्टर के किरदार में नजर आए। स्क्रीन पर उनके डार्क और इंटेंस ट्रांसफॉर्मेशन ने दर्शकों के दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले और इसकी शुरुआत भी थोड़ी धीमी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मालिक की कहानी?

    फिल्म की कहानी इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मालिक एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा है जो महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व के विषयों पर आधारित है। यह हिंसा, लालच और अटूट वफ़ादारी से भरी एक ऐसी दुनिया का एक कच्चा चित्र प्रस्तुत करता है जहां इसका नायक शीर्ष पर पहुंचने के लिए एक खतरनाक चढ़ाई करता है।

    यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, अन्य फिल्म के लिए 'खतरा'

    कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

    हालांकि वीकेंड के पहले दिन फिल्म एक लंबी छलांग मारने की तैयारी में हैं। राजकुमार राव के किरदार को मिल रही व्यापक प्रशंसा और लीड रोल में नजर आ रही मानुषी छिल्लर को वीकेंड पर एक बड़ा पुश मिल सकता है। फिल्म ने अपने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं सैकनिल्क के मुताबिक दूसरे दिन के भी आंकड़े आ गए हैं। अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 5. 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल टोटल 9 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए अगर फिल्म 5 से 6 करोड़ का आंकड़ा अपने पहले शनिवार को क्रास कर लेती है।

    विक्रांत मैसी की फिल्म को छोड़ा पीछे

    हालांकि, निराशाजनक शुरुआत के बावजूद, फिल्म ने विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक ड्रामा 'आंखों की गुस्ताखियां' को पीछे छोड़ दिया है। आंखों की गुस्ताखियां ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32 लाख कमाए थे। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और मानसी बागला द्वारा लिखित, आंखों की गुस्ताखियां संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है।

    कौन- कौन से कलाकार आए नजर?

    मालिक का निर्देशन पुलकित ने किया है। वहीं नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेखरमानी के सहयोग से टिप्स फिल्म्स बैनर के तहत कुमार तौरानी द्वारा इसे निर्मित किया गया है। प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की बायोपिक पर लगी मुहर, पर्दा पर यह स्‍टार निभाएगा दादा का किरदार