Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 28: चौथे वीक भी बरकरार रेड 2 की सुनामी, भूल चूक माफ के सामने बुधवार को खड़ी की चुनौती

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:41 PM (IST)

    अजय देवगन की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीतने वाला है। मंगलवार के बाद फिल्म के बुधवार की भी अर्ली कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है जिसके बाद भूल चूक माफ के लिए फिल्म खतरा बनी है।

    Hero Image
    रेड 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन-रितेश देशमुख और वाणी कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड-2' को दर्शक कितना प्यार दे रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगा सकते हैं। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने गुरुवार को पहले दिन  19.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और अभी भी मूवी का मोमेंटम बरकरार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड 2 को थिएटर में लगे हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है, ऐसे में फिल्म पूरे महीने खुलकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खेली है। भूल चूक माफ के आने से मूवी के कलेक्शन पर थोड़ा असर जरूर पड़ा, लेकिन राजकुमार राव की फिल्म के आगे रेड 2 ने एक अच्छी खासी चुनौती खड़ी कर दी है। चौथे हफ्ते के बुधवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की है, यहां पर देखें फिल्म के अर्ली आंकड़े: 

    रेड 2 का बुधवार को भी जलवा रहा कायम 

    रेड 2 अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है, ऐसे में फिल्म को अभी भी थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है। यही वजह है कि फिल्म का ये वीक भी अच्छा गया। अजय देवगन की मूवी के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में मंगलवार को उछाल देखने को मिला था और बुधवार को 28वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन मेनटेन रहा। 

    raid 2 box office day 28

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने मारा यूटर्न, 27वें दिन कमाई में अचानक आया उछाल

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, रेड 2 ने बुधवार को सिंगल डे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 75 लाख रुपए तक का कलेक्शन किया। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अर्ली रिपोर्ट है, जिसमें सुबह तक बदलाव आ सकता है। 

    बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन 
    इंडिया नेट  163.7 करोड़ रुपए
    इंडिया ग्रॉस  194.75 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  30.75 करोड़ रुपए
    सिंगल डे  75 लाख रुपए 
    वर्ल्डवाइड 225.5 करोड़ रुपए

    भूल चूक माफ के लिए कैसे बनी चुनौती? 

    रेड 2 का बजट तकरीबन 48 करोड़ के आसपास था, जिसे निकालने के बाद फिल्म का प्रॉफिट 243% है, यानी की फिल्म ने महज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही तीन गुना ज्यादा कमाई की है। फिल्म अब तक इंडिया में टोटल 164.45 करोड़ तक कमा चुकी है, जबकि भूल चूक माफ का बजट 50 करोड़ के आसपास है, जबकि फिल्म ने छह दिनों में अभी तक  39.68 करोड़ तक का बिजनेस किया है। 

    raid 2 day 28 box office collection

    Photo Credit- Imdb

    ऐसे में 'भूल चूक माफ' के लिए रेड 2 का रिकॉर्ड तोड़ना एक बड़ी चुनौती है। रेड 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने टोटल  225.5 करोड़ का बिजनेस किया। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर सबको चट कर गई अजय देवगन की 'रेड 2', चौथे रविवार धड़ाधड़ छापे करारे नोट

    comedy show banner
    comedy show banner