Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने मारा यूटर्न, 27वें दिन कमाई में अचानक आया उछाल

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:25 AM (IST)

    Raid 2 Box Office Day 27 सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हार मानने को तैयार नहीं है। लेटेस्ट रिलीज के बीच एक बार फिर से इस मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए एक नजर लेटेस्ट रिपोर्ट पर डालते हैं।

    Hero Image
    रेड 2 कलेक्शन लेटेस्ट रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raid 2 Box Office Collection Day 27: हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रेड 2 जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। इसके बावजूद ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। केसरी वीर और भूल चूक माफ जैसी मूवीज की रिलीज के बाद भी रेड पार्ट 2 के कलेक्शन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका अंदाजा आप फिल्म की 27वें दिन के बिजनेस के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीते मंगलवार को अजय की इस फिल्म के कितना काराबोर किया है। 

    रेड 2 ने अपनी कमाई से किया सरप्राइज

    जब सिनेमाघरों में नई फिल्में रिलीज होती हैं, तो इसका सीधा असर जो फिल्म पहले से रन कर रही होती है, उसकी जेब पर पड़ता है। रेड 2 के साथ ऐसा कम ही देखने को मिला है और बीते 1 मई को रिलीज होने वाली ये मूव अब भी थिएटर्स में फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड पार्ट 2 को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी कामयाबी का प्रमुख कारण बना। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर सबको चट कर गई अजय देवगन की 'रेड 2', चौथे रविवार धड़ाधड़ छापे करारे नोट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर करें रेड के सीक्वल के 27वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने करीब 85 लाख का बिजनेस किया है, जो 26वें दिन की तुलना में 10 लाख अधिक है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न मारा है और अचानक से इसकी इनकम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का नेट कलेक्शन 170 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जबकि वर्ल्डवाइड अजय की ये फिल्म 235-240 करोड़ के आसप-पास पहुंचने वाली है। इस आधार पर एक सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी है। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज होगी रेड 2

    जैसे-जैसे थिएटर्स में रेड 2 का समय बीत रहा है, ठीक उसी तरह इसकी ओटीटी रिलीज का समय भी नजदीक आ रहा है। माना जा रहा है कि दो-तीन सप्ताह के बाद ही अजय देवगन की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। बता दें कि रेड पार्ट 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पास हैं और ऐसे में आपको ये फिल्म ऑनलाइन इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 24: वीकेंड पर चमकी अजय देवगन की फिल्म, 24वें दिन ‘रेड 2’ ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गेम