Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 19: मिशन इम्पॉसिबल के सामने रेड 2 ने लगाई जोरदार दहाड़, सोमवार को बन गया एक और रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:53 PM (IST)

    4200 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त करने वाले अमय पटनायक बनकर पर्दे पर छा चुके अजय देवगन की फिल्म रेड-2 दर्शकों का दिल छू रही है। यही वजह है कि मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्म भी क्राइम थ्रिलर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को भी रफ्तार कम नहीं कर पाई और रेड 2 ने एक और रिकॉर्ड बना लिया।

    Hero Image
    रेड 2 ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बनाया एक और रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 48 करोड़ के बजट में बनी रेड 2 की रफ्तार को रोकना अब मुश्किल हो गया है। सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारने के बाद ये फिल्म अब गद्दी पर कब्जा कर चुकी है। भूल चूक माफ की रिलीज डेट टलने के बाद इस फिल्म के पास और दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ने के बाद अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' के पास खुला मैदान खेलने के लिए था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बीच ही हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' 17 मई को सिनेमाघरों में आ गई। टॉम क्रूज की इंडिया में एक अच्छी प्रशंसकों की लिस्ट है, जिसे देखते हुए लगा था कि इस फिल्म के आने से रेड 2 के कलेक्शन में गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संडे को जबरदस्त बिजनेस करने वाली अजय देवगन की रेड 2 ने सोमवार को भी कमाई में अपना लोहा मनवाया और नया रिकॉर्ड कायम किया। 

    रेड 2 ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई मोटी रकम

    राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड-2' बजट तो पहले के चंद दिनों में ही निकाल चुकी है, अब जो फिल्म की कमाई हो रही है, वह उसका शुद्ध मुनाफा है। रविवार को तकरीबन 5.65 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली रितेश देशमुख और अजय देवगन की इस फिल्म का खाता सोमवार को भी भर गया। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड के लिए वरदान बने अजय देवगन, 18वें दिन 200 करोड़ से बस इतनी दूर मूवी

    raid 2 box office day 19 collection

    Photo Credit- Imdb

    सैकनलिक.कॉम ने फिल्म के अर्ली आंकड़े शेयर कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के 19वें दिन यानी कि मंडे को रेड 2 ने एक दिन में तकरीबन  2.35 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, जिसमें सुबह तक बदलाव हो सकता है। जबकि इंडिया में मिशन इम्पॉसिबल पांच भाषाओं को मिलाकर तीसरे दिन में सिर्फ 6 करोड़ के आसपास बिजनेस कर पाई है। 

    वर्ल्डवाइड  201.6 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  151.6 करोड़ रुपए
    इंडिया ग्रॉस  177.6 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  24 करोड़ रुपए
    तीसरा सोमवार  2.35 करोड़ रुपए

    रेड 2 के नाम कौन सा नया रिकॉर्ड हुआ दर्ज?

    अजय देवगन की रेड 2 वर्ल्डवाइड तो पहले ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में नाम दर्ज करवा चुकी है। छावा के बाद ये सबसे तेज गति से इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म थी। अब मूवी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम लिख दिया है और महज 19 दिनों में इंडिया में नेट कलेक्शन 151.6 करोड़ तक का किया है। 

    raid 2 collection day 19

    Photo Credit- Imdb

    विक्की कौशल की 'छावा' के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने 150 करोड़ का आंकड़ा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर छुआ है। इस फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 177.6 करोड़ तक का हुआ है, वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 24 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने मारी बड़ी 'रेड'! 17वें दिन की कमाई कर देगी हैरान