Raid 2 Collection Day 8: आठवें दिन Ajay Devgn की फिल्म पर पड़ा भारत-पाक टेंशन का असर? सेंचुरी से बस इतना दूर
Raid 2 Box Office Collection Day 8 अजय देवगन स्टारर रेड 2 इस साल की उनकी मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली और अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अजय देवगन ने फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाया है। वहीं अब इसके आठवें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) पिछले गुरुवार, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते है बेहतरीन शुरुआत की और कमाई के झंडे गाड़ दिए। ये फिल्म साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जिसने 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज नजर आए थे। यह फिल्म 1980 के दशक में आयकर विभाग के एक रियल-लाइफ रेड से प्रेरित थी।
साल 2018 में आया था पहला पार्ट
अब इसके सीक्वल में भी अजय देवगन लीड रोल में नजर आए। एक्टर ने इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, इलियाना को इस फिल्म में वाणी कपूर से रिप्लेस किया गया है। वहीं रितेश देशमुख खलनायक के रोल में नजर आए।
.jpg)
यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection Day 7: बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ी रेड 2, Jaat को खल्लास कर 1 दिन में कमाए इतने करोड़
100 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही फिल्म
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 ने अपनी रिलीज के पहले सात दिनों में 89.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। टी-सीरीज का प्रोडक्शन वेंचर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रहा है जोकि दूसरे वीकेंड के आते-आते जल्दी हासिल हो जाएगा। इसके अलावा रेड 2 ओरिजनल रिलीज़, रेड के लाइफ़टाइम नेट बिज़नेस को भी पीछे छोड़ देगी। अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज़ अभिनीत इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफ़िस पर 98 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
कितना रहा 8वें दिन का कलेक्शन?
रेड 2 के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 3.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.51 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
.jpg)
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म का कमाल
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म कमाल कर रही है। रेड 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इस दौरान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रेड 2 ने 7 दिनों में हुई टोटल कमाई से सनी देओल की जाट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जाट का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 118 करोड़ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।