Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Worldwide Collection Day 7: बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ी रेड 2, Jaat को खल्लास कर 1 दिन में कमाए इतने करोड़

    Updated: Thu, 08 May 2025 12:23 PM (IST)

    अजय देवगन की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है। महज छह दिनों की कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रितेश देशमुख की फिल्म ने केसरी चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जाट को रौंदकर फिल्म आगे निकल गई है। बुधवार को सिंगल डे में फिल्म ने कितनी कमाई की यहां देखें आंकड़े

    Hero Image
    सात दिनों में ही रेड 2 ने तोड़ दिया जाट का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर अजय देवगन ने एक बार फिर से अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। क्राइम थ्रिलर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दस्तक से ही अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और सनी देओल की जाट का तख्त हिल गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया में तो फिल्म की कमाई शानदार है ही, लेकिन दुनियाभर में भी इस मूवी का सिक्का खूब चल रहा है। एक दिन में रेड 2 तकरीबन 5 से 6 करोड़ की मोटी कमाई कर रही है। यही वजह है कि महज 7 दिनों में इस फिल्म ने जाट और केसरी 2 दोनों को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो धूल चटाई ही, लेकिन दुनियाभर में भी फिल्म ने सनी देओल की मूवी को पछाड़कर बुधवार को एक मोटा अमाउंट कमाया है। रिलीज के सातवें दिन रेड 2 ने कितनी कमाई की और विदेश में किन-किन जगहों पर फिल्म अच्छा कमा रही है, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल: 

    जाट को पीछे छोड़कर इतने करोड़ से आगे निकली रेड 2 

    साल 2018 में अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज की रेड ने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 153.62 करोड़ का किया था, लेकिन इसके सीक्वल के साथ 'रेड-2' एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल पड़ी है। कल तक राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टोटल 118  करोड़ कमाए थे और अब फिल्म के बुधवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 7: रेड 2 के कहर से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन की कमाई करेगी हैरान

    raid 2 break jaat record worldwide

    Photo Credit- Imdb

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इस वन वीक में क्राइम ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड 123 करोड़ का अब तक कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रेड 2 ने 7 दिनों में हुई टोटल कमाई से सनी देओल की जाट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जाट का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 118 करोड़ था। 

    सिंगल डे में रेड 2 ने विदेशों में की टोटल कितनी कमाई? 

    रेड 2 ने विदेशों में सिंगल डे में टोटल 5 करोड़ तक की बुधवार को कमाई की है। इस फिल्म ने जाट को सिर्फ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ही नहीं, बल्कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 2 करोड़ ज्यादा कमाकर पीछे छोड़ दिया है। 

    raid 2 worlwide one week collection

    Photo Credit- Youtube

    ओवरसीज मार्केट में भी अजय देवगन की मूवी सनी देओल की फिल्म से आगे निकल चुकी है। ओवरसीज मार्केट में रेड 2 ने सात दिनों में टोटल 16.94 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection Day 6: अजय देवगन का इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 6 दिनों में भर डाला कमाई का खजाना