Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Vs Kesari 2 Box Office: कब जागेगी किस्मत! Ajay ने लगाई केसरी 2 की 'रेड', चकनाचूर किया Akshay का सपना

    Updated: Wed, 07 May 2025 05:03 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी 2 की जिस तरह से शुरुआत में परफॉर्म कर रही थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि एक बार उनकी सोई किस्मत फिर जाग जाएगी लेकिन अजय देवगन की रेड 2 ने आकर उनके सपनों पर ग्रहण लगा दिया है। महज छह दिनों में रेड 2 ने केसरी 2 को पीछे छोड़ते हुए उसका ख्वाब तोड़ दिया है।

    Hero Image
    रेड 2 ने छह दिनों में केसरी चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ा/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस पर सोए सितारे कब चमकेंगे, ये अब एक सवाल बन गया है। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई जलियांवाला बाग की कहानी को दर्शाती उनकी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धांसू एंट्री मारी थी और मूवी को समीक्षकों और फैंस की सराहना मिली थी, उसे देखकर ऐसा लगा था कि अब खिलाड़ी कुमार का टाइम आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर रही 'केसरी 2' से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई की अच्छी उम्मीद थी। फैंस की इस उम्मीद पर अक्षय कुमार की फिल्म खरी उतर भी रही थी, लेकिन तभी अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने खिलाड़ी की केसरी 2 पर आकर ग्रहण लगा दिया। रेड 2 के बॉक्स ऑफिस पर आने से न सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन करोड़ों से लाखों में आ गया, बल्कि केसरी 2 का सबसे बड़ा सपना भी अजय देवगन की मूवी ने महज छह दिनों में तोड़ दिया।

    केसरी 2 रौंदकर छह दिनों में आगे निकली रेड 2

    अजय देवगन की रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी ओपनिंग मिली थी। क्राइम थ्रिलर इस फिल्म का खाता 19 करोड़ से खुला था। पहले वीकेंड पर ही अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन की रेड 2 ने 49.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। चौथे दिन भी फिल्म की रफ्तार अच्छी रही और संडे को सिंगल डे में फिल्म ने 22 करोड़ तक कमाए, जिसके साथ मूवी का कलेक्शन 71.25 करोड़ तक पहुंच गया। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection Day 6: अजय देवगन का इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 6 दिनों में भर डाला कमाई का खजाना

    raid 2 vs kesari 2 box office

    Photo Credit- Imdb

    हैरानी की बात ये है कि फिल्म रेड 2 ने महज छह दिनों में ही केसरी 2 के कलेक्शन को पार कर दिया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 दिनों में टोटल  82.1 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। अक्षय की मूवी के मुकाबले अजय देवगन की रेड 2 ने 85.75 करोड़ की कमाई की है और तीन करोड़ ज्यादा कमाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है। 

    raid 2 box office

    Photo Credit- Imdb

    स्काई फोर्स के बाद टूटा अक्षय कुमार का ये सपना 

    जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने इंडिया में 134 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। उस फिल्म के बाद केसरी चैप्टर 2 का जिस तरह का रिस्पांस था, उससे ये उम्मीद थी कि मूवी 100 करोड़ पार कर जाएगी, लेकिन अब अक्षय कुमार के इस सपने को ही उनके सबसे करीबी दोस्त अजय देवगन ने तोड़ दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 vs Shaitaan: धुआंधार कमाई के बावजूद शैतान से हार गई रेड 2, मंडे कलेक्शन में नहीं कर पाई बाल बांका