Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 vs Shaitaan: धुआंधार कमाई के बावजूद शैतान से हार गई रेड 2, मंडे कलेक्शन में नहीं कर पाई बाल बांका

    Raid 2 Collection Day 5 अजय देवगन की रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जिसके चलते हर तरफ इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही। लेकिन पहले सोमवार की कमाई के मामले में रेड पार्ट 2 अजय की बीते साल की हिट फिल्म शैतान (Shaitaan) से हार गई है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में समझते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 06 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    रेड 2 और शैतान की तुलना (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raid 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अजय देवगन का नाम इस समय फिल्म रेड 2 की सफलता को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये लेटेस्ट फिल्म कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे की तरफ बढ़ रही है। लेकिन इसके बावजूद अजय अपनी हिट फिल्म शैतान (Raid 2 vs Shaitaan) से मात खा गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सोमवार को कमाई के मामले में रेड पार्ट 2 सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर शैतान का बाल भी बांका नहीं पाई है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    शैतान से हार गई रेड 2

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक जिस तरह से रेड 2 ने प्रदर्शन किया है, वो ये बताने के लिए काफी है कि अजय देवगन की ये मूवी इस साल की एक और सफल फिल्म बनने वाली है। ओपनिंग वीकेंड तक धुआंधार कमाई करने वाली रेड 2 ने मंडे टेस्ट में भी सक्सेस हासिल की और वर्किंग डे पर 7.47 करोड़ का बंपर कारोबार किया। लेकिन इसके बावजूद ये 2024 में अजय की शैतान से पीछे रह गई है। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में टॉपर निकली रेड 2 ! 5वें दिन अचानक बदले कमाई के समीकरण

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शैतान ने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.81 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस लिहाज से देखा जाए तो रेड 2 अजय की हॉरर थ्रिलर से करीब 34 लाख रुपये कम कमा पाई है। हालांकि, एक्सेटेडें वीकेंड के फायदा उठाते हुए रेड का सीक्वल शैतान पर भारी पड़ गया है। 

    रेड 2 ने निकाल लिया बजट 

    किसी भी फिल्म सफलता का आंकलन उसकी बजट से अधिक कमाई के जरिए किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर रेड पार्ट 2 का बजट 48 करोड़ है और फिल्म 80 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। इस आधार पर महज 5 दिन में रेड 2 बजट से दोगुनी रकम कमा कर सक्सेस हासिल कर चुकी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रिलीज के पहले 5 दिनों शैतान बॉक्स ऑफिस पर नेट 69.68 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही थी। जबकि दूसरी ओर रेड 2 ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इतने दिनों में अब तक 81.30 करोड़ का रकम छाप ली है। जो ये बताने के लिए काफी है कि ओवरऑल रेड 2 शैतान के रिकॉर्ड को धराशायी कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Box Office: कौन बना बॉक्स ऑफिस का राजा! एक साथ रिलीज हुई थीं चार फिल्मों में किसने मारी बाजी