Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 29: चौथे हफ्ते में निकली रेड 2 की हवा, हाउसफुल 5 के आने से पहले हुई पस्त

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:45 PM (IST)

    Raid 2 Box Office Collection Day 29 सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हार मानने को तैयार नहीं है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का समय होने वाला है। ऐसे में फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कंसिस्टेंसी मेंटेन की हुई है। हालांकि चौथे हफ्ते में उनकी गाड़ी की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है।

    Hero Image
    अजय देवगन और वाणी कपूर साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 (Raid 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब लगभग एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन फिल्म कमाई के रोज नए रिकॉर्ड लिख रही है। इस बीच टाम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल और राजकुमार राव की भूल चूक माफ रिलीज हुई लेकिन रेड 2 ने अपना चार्म कम नहीं होने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2018 में आया था फिल्म का पहला पार्ट

    फिल्म ने तीसरे हफ्ते तक काफी अच्छी कमाई की। हालांकि तीसरे हफ्ते में ये ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा। अब टिकट खिड़की पर लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस मूवी में अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का रोल निभाया है जो अपनी 75वीं रेड मारता है। फिल्म साल 2018 में इसी नाम से आई मूवी का सीक्वल है। पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं जिन्हें इस पार्ट में वाणी कपूर से रिप्लेस किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने मारा यूटर्न, 27वें दिन कमाई में अचानक आया उछाल

    रितेश देशमुख ने निभाया खलनायक का रोल

    इसके अलावा पहले पार्ट में सौरभ शुक्ला के ठिकानों पर रेड मारकर अमय उसका कच्चा चिट्ठा सबके सामने लाता है। इस पर ये गाज रितेश देशमुख पर गिरेगी। रितेश ने फिल्म में दादाभाई का किरदार निभाया है जिसकी छवि मूवी में एकदम पाक साफ दिखाई गई है। मां की इतनी इज्जत करता है कि उनके पैर धोए बिना उसकी सुबह नहीं होती लेकिन अंदर से बिल्कुल मैला है।

    रेड 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने चौथे हफ़्ते को पूरा करने से एक दिन दूर है। 28वें दिन, रेड 2 ने अनुमानित 65 लाख की कमाई की, जो मंगलवार को कमाए गए 85 लाख से 23% कम है। वहीं अब 29वें दिन के भी अर्ली ट्रेंड्स आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 45 लाख का कलेक्शन कर लेगी। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 164.77 करोड़ रुपये रहा।

    हाउसफुल के साथ होगा मुकाबला

    वहीं अब आने वाले 6 जून को हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये एक कॉमेडी सस्पेंस मूवी है और अक्षय कुमार और अन्य 24 सितारों की मौजूदगी इसको और भी स्पेशल बनाती है। इसका मतलब है कि रेड 2 के पास अब कमाई के लिए सिर्फ 8 दिन बचे हैं।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 28: चौथे वीक भी बरकरार रेड 2 की सुनामी, भूल चूक माफ के सामने बुधवार को खड़ी की चुनौती