Pushpa 2 Worldwide Collection: फायर निकला पुष्पा! बाहुबली के 10 दिनों के रिकॉर्ड को 6 दिन में किया चकनाचूर
पुष्पा का जादू हर थिएटर्स में इस तरह चल रहा है कि मानो कोई भी उसके अलावा किसी और फिल्म को देखना ही नहीं चाह रहा। यही वजह है कि फिल्म अपने हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म को हिंदी तेलुगु तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। हिंदी बेल्ट में भी इसने वो सारे रिकॉर्ड तोड़े जिनकी उम्मीद नहीं थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द राइज (Pushpa 2) जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने जवान, आरआरआर और बाहुबली जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब एक ही हफ्ते के रिकॉर्ड समय में फिल्म ने एक और बेंचमार्क पार कर लिया है।
दुनियाभर में पुष्पा 2 की धूम
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पुष्पा 2 ने अकेले भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 645 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: Year Ender Release: हिंसक है दिसंबर! Pushpa 2 पर नहीं खत्म हुई कहानी, ये 3 फिल्में करेंगी Box Office को मालामाल
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने छह दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं पुष्पा 2 की टीम ने भी एक एक्स पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। पुष्पा के ऑफिशियल पेज ने लिखा, '#Pushpa2 ने सिर्फ 6 दिनों में 1000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली! एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड!!" फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर 922 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया और यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।
बता दें कि बाहुबली ने 10 दिन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. अब तक बाहुबली 2 सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी मगर अब इस रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है
GodzillAA 😉🤙 #PUSHPA2HitsFastest1000Cr pic.twitter.com/inmcGwhUvE
— Pushpa (@PushpaMovie) December 11, 2024
हिंदी वर्जन में भी कमाल कर रही फिल्म
सैकनिल्क ने बताया कि हिंदी वर्जन ने तेलुगु वर्जन की तुलना में अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, तेलुगु वर्जन ने 223.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि तमिल वर्जन में फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा कन्नड़ वर्जन ने 4.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं मलयालम वर्जन ने 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।