Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection: कौन तुझको रोकेगा! ग्लोबली कमाई में बढ़ा पुष्पाराज का साम्राज्य, छू लिया ये जादुई आंकड़ा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:17 AM (IST)

    पुष्पा राज का बिगुल देश से लेकर विदेश तक में सुनाई दे रहा है। 5 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। पुष्पा 2 अब आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ दूर रह गई है। अगर इसने आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेर दिया तो साउथ सिनेमा के लिए काफी बड़ी बात होगी।

    Hero Image
    कमाई के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से बस इतनी दूर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस गदर मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ने हिंदी भाषा में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं भारत में अब तक इसने कुल 1208 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1831 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल करते हुए अपनी लंबी छलांग लगाई थी। आइए जानते हैं 33वें दिन ये क्या नया रिकॉर्ड बना पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में गदर काट रहा पुष्पा राज

    अमूमन हम देखते हैं कि कोई भी फिल्म का एक महीना पूरा कर लेती तो आगे उसकी कमाई में गिरावट आने लगती है। मगर ये थ्योरी पुष्पा राज पर काम नहीं कर रही है। साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म थिएटर्स में 30 दिन से ज्यादा का समय पूरा कर चुकी है लेकिन इसके कमाई के आंकड़े टस से मस नहीं हो रहे हैं। बीते दिन मूवी ने दुनियाभर में 1831 करोड़ का बिजनेस किया था जो काफी ज्यादा है। ऐसे में 33वें दिन भी इसकी कमाई में काफी इजाफा होता दिख रहा है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Maharaja Collection China: पुष्पा 2 से दो कदम आगे निकली 'महाराजा'! चीन में कमाई के जादुई आंकड़े के पहुंची करीब

    कब आएगा फिल्म का तीसरा पार्ट?

    बात करें पुष्पा के तीसरे पार्ट की तो फिलहाल इसकी रिलीज डेट को लेकर मेर्कस ने कोई बयान जारी नहीं किया है। मालूम हो कि 3 पार्ट में जाकर पुष्पा राज की कहानी खत्म हो जाएगी। अब तक मूवी में आपने श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना को देखा होगा और खलनायक की भूमिकाओं में फहाद फासिल, तारक पोन्नप्पा और जगपति बापू जैसे कलाकारों को। फिल्म को हिट कराने में इन लोगों का भी खूब हाथ हैं। अब ये तो वक्त बताएगा कि मेकर्स तीसरे और आखिरी पार्ट में किन कलाकारों को कास्ट करते हैं।

    Photo Credit- X

    करीब 500 करोड़ के बजट में बनी है ये फिल्म!

    बता दें कि 'पुष्पा 2' को करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने करीब 300 करोड़ की भारी भरकम फीस भी वसूली थी। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता। इस सब से इतर मूवी, मेकर्स और कलाकारों को प्रीमियर के दौरान हुए हादसे के लिए काफी विवादों में रहना पड़ा। एक महिला की मौत के मामले में एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। फिलहाल केस को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Hindi Collection: ओ पुष्पाराज ठहर जरा! हिंदी में पुष्पा 2 ने बजा दिया कमाई का डंका, नोटों की हुई बारिश