Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharaja Collection China: पुष्पा 2 से दो कदम आगे निकली 'महाराजा'! चीन में कमाई के जादुई आंकड़े के पहुंची करीब

    विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा को हाल ही में चीन में रिलीज किया गया था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल किया ही था इसके साथ ही इसे बाद में मेकर्स ने चीन में रिलीज किया था तब से इसकी सक्सेस लगातार जारी है। फिल्म को वहां पर खूब पसंद किया जा रहा है और अब इसने एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।  

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 06 Jan 2025 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    विजय सेतुपति की 'महाराजा' का जलवा (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maharaja Collection Report China: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में अपना दम दिखाने वाले विजय सेतुपति का एक्टिंग में कोई मुकाबला नहीं है। साल 2024 में उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कारोबार किया था। मूवी में उनके अभिनय को देख ऑडियंस की आंखे खुली की खुली रह गईं थीं। भारत के बाद इसे चीन में रिलीज करने का फैसला लिया गया जहां फिल्म ने एक बार और साबित कर दिया है कि भारत में इसे यूं ही सफलता नहीं मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में महाराजा का दबदबा जारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराजा को 20 करोड़ रुपये के आसपास के बजट में बनाया गया था। रिलीज के बाद कमाई के मामले में भारत में इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। अब चीन में भी ये जादूई आंकड़े के काफी करीब पहुंच गई है। विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप के अभिनय से सजी महाराजा जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो इसने 91.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अगर ये 100 करोड़ का आंकड़ा टच करती है तो ये ऐसा करने वाली पहली साउथ की फिल्म बन जाएगी।

    इस फिल्म ने काटा था चीन में बवाल

    2024 के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो कलेक्शन के मामले में हिंदी से ज्यादा साउथ की फिल्मों ने बढ़-चढ़ कर कारोबार किया था। अब ऐसा ही कमाल साउथ की फिल्म चीन में भी करने वाली है। महाराजा से पहले वहां आमिर खान की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है। अभिनेता की फिल्मों को पसंद करने वाली ऑडियंस की चीन में कमी नहीं है।

    Photo Credit- IMDb

    देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल है जिसने  2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बता दें कि इसके कलेक्शन का बड़ा हिस्सा मेकर्स को चीन से आया है। चीन में फिल्म ने 1305 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

    इन फिल्मों ने भी बनाया चीन की जनता को दीवाना

    इसके अलावा अगर चीन में भारत की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने वाली मूवी भी आमिर खान की है। उनकी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में  757 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त कलेक्शन किया था। तीसरा नंबर पर है आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन। इस फिल्म ने चीन में बंपर कमाई की थी और कुल 333 करोड़ रुपये खाते में जोड़े थे।

    Photo Credit- IMDb

    चौथे नंबर पर विराजमान है सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान जिसने 295 करोड़ रुपये कमाए थे। पांचवे नंबर पर है दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम जिसने 219 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब देखना है विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की मूवी इस लिस्ट में शामिल हो पाती है नहीं।