Pushpa 2 Hindi Collection: ओ पुष्पाराज ठहर जरा! हिंदी में पुष्पा 2 ने बजा दिया कमाई का डंका, नोटों की हुई बारिश
Pushpa 2 Hindi Collection पुष्पा 2 का कहर बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई मूवी लगातार फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। जहां दुनियाभर में ये आमिर खान की फिल्म दंगल के कलेक्शन ने बस कुछ करोड़ पीछे है तो वहीं अकेले हिंदी में ये 1000 करोड़ के पास पहुंच गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Hindi Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में उतरे पूरे 32 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने जो स्पीड शुरुआती हफ्तों में पकड़ी थी वो अभी तक बरकरार है। तमाम विवादों के बाद भी इसकी कमाई पर जरा भी असर नहीं पड़ा है। पुष्पा पैन फिल्म थी जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। साउथ में तो एक्टर की फैन फॉलोइंग है ही तगड़ी मगर हिंदी पट्टी में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। आइए बताते हैं इसन अकेल हिंदा भाषा में कितना बिजनेस किया है।
हिंदी भाषा में हुआ इतना बिजनेस?
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ने हिंदी भाषा में काफी शानदार कारोबार किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 32वें दिन तक आते आते कुल 791.3 करोड़ का कारोबार कर लिया है। किसी भी साउथ की फिल्म के लिए हिंदी भाषा में इतना कारोबार करना काफी बड़ी बात है। इन आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही ये पुष्पा अकेले हिंदी में 900 करोड़ टच कर लगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Maharaja Collection China: पुष्पा 2 से दो कदम आगे निकली 'महाराजा'! चीन में कमाई के जादुई आंकड़े के पहुंची करीब
वर्ल्डवाइड इतिहास रचने को है तैयार
हिंदी भाषा के अलावा अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े 1831 करोड़ के आस-पास पहुंच गए हैं जोकि काफी बड़ा और गौर करने वाला आंकड़ा है। कमाई के मामले में इसने लगभग सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। इसके रास्ते में अब बस दंगल बची हुई। आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने में और कितना वक्त लगता है इसी पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं।
Photo Credit- X
कब आएगी पुष्पा 3?
पुष्पा एक सफल फिल्म फ्रेंचाइजी साबित हुई है। इसकी कहानी से लेकर एक्शन तक ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। मूवी में अल्लू अर्जुन के अलावा श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। वहीं दूसरी ओर खलनायक की भूमिकाओं में फहाद फासिल, तारक पोन्नप्पा और जगपति बापू ने अभिनय के मामले में अपना बेस्ट दिया है। मेकर्स पहली ही बता चुके हैं कि पुष्पराज की कहानी तीसरे पार्ट तक जाने वाली है। अब देखना है कि पुष्पा 3 के लिए फैंस को कितना इंतजार करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।