Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection: ऐ पुष्पाराज थाम रे! दुनियाभर में कमाई का तूफान, न्यू ईयर पर लौटी पुरानी फॉर्म

    आम तौर पर जब फिल्में एक महीने के करीब पहुंचने लगती हैं तो उनका क्रेज कम होने लगता है। हालांकि पुष्पा 2 के साथ उल्टा ही देखने को मिल रहा है। इंडिया में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म जितनी कमाई कर रही है उससे ज्यादा ये फिल्म दुनियाभर में कमा रही है। पुष्पा 2 1800 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इतनी दूर है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ कमाने के करीब पहुंची पुष्पा 2/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर रोकना अब मुश्किल हो चुका है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म आने वाली मूवीज के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा खतरा बन चुकी है। ऐसा लगा था कि बीतते वक्त के साथ मूवी का क्रेज कम होता जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 28 दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म की कमाई में 1 जनवरी 2025 को काफी उछाल देखने को मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया में धांसू बिजनेस करने वाली पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कहर ढहा रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म सिंगल डिजिट में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से मूवी ने नए साल पर डबल डिजिट में कलेक्शन किया। बुधवार को फिल्म की वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर कितनी कमाई हुई और दुनियाभर में ये फिल्म 1800 करोड़ कमाने से अभी कितनी पीछे है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    पुष्पा 2 ने नए साल पर किया वर्ल्डवाइड बड़ा धमाका

    अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग विदेशो में भी खूब फैली है, ऐसे में उनकी कोई भी फिल्म आती है तो वह बॉक्स ऑफिस से कभी खाली हाथ नहीं लौटती। पुष्पा 2 के लिए तो फैंस का प्यार कम ही नहीं हो रहा है, यही वजह है कि नॉर्थ अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसी कंट्रीज में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 28 Collection: वाह रे पुष्पा वाह! वीक डे में चालू फुल पैसा वसूल का उसूल, 28वें दिन कमाई धुआंधार

    अब मूवी के 28वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने फिल्म के 28वें दिन यानी कि बुधवार फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर कितना कलेक्शन किया है, इसकी जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को तकरीबन 8 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली मूवी पुष्पा 2 ने 1 जनवरी 2025 को सिंगल डे पर दुनियाभर में 15.21 करोड़ का बिजनेस किया है।

    Photo Credit- X Account 

    1800 करोड़ के क्लब में शामिल होने से पुष्पा 2 है बस इतनी दूर

    पुष्पा 2 के एक्स पेज पर 30 दिसंबर को फिल्म का वर्ल्डवाइड आंकड़ा शेयर किया गया, जोकि 1760 करोड़ तक था। 31 दिसंबर और 1 जनवरी का कलेक्शन मिलाकर 28 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई 1785 करोड़ हो चुकी है। 

    Photo Credit- IMDB

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन फिल्म को 1800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 15 करोड़ की कमाई और करनी है। बाहुबली 2 के बाद अब पुष्पा 2 के निशाने पर अगली फिल्म आमिर खान की 'दंगल' है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection: हे भगवान! बाहुबली को कुचलकर भी नहीं मान रहा पुष्पा, सबसे कमाऊ फिल्म की चटनी बनाने पर उतारु