Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection: सोच समझ के आना! पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया आतंक, New Year पर नया कारनामा

    अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर लगातार बंपर कमाई कर रही है। इंडिया में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये मूवी वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में एक के बाद एक फिल्म को धूल चटा रही। बेबी जॉन का कचूमर निकालने के बाद अब ये मूवी 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए भी खतरा बन गई है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 01 Jan 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 ने 27 दिनों में किया इतने करोड़ का बिजनेस/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रप्पा-रप्पा कर एक-एक फिल्म का सफाया कर रहा है। अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म भले ही साल 2024 के अंतिम महीने दिसंबर में आई हो, लेकिन पूरे साल जिन फिल्मों का सिक्का नहीं चला, उसकी भरपाई भी पुष्पा 2 से हो गई। 2023 के मुकाबले 2024 में बॉक्स ऑफिस का खाता ज्यादा भरा। इसका ज्यादातर क्रेडिट पुष्पा 2 को जाता है, क्योंकि इस मूवी ने इंडिया ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी नया रिकॉर्ड कायम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सभी नए साल 2025 में एंटर हो चुके हैं। जहां कई नई फिल्में जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, पुष्पा 2 के लिए दीवानगी अभी तक दुनियाभर में कम नहीं हुई है। 27 वें दिन भी फिल्म वर्ल्डवाइड करारे नोट छाप रही है, जो गेम चेंजर सहित कई बड़ी फिल्मों के लिए खतरा हो सकती है। 27दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, यहां देखते हैं आंकड़े: 

    वर्ल्डवाइड बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है पुष्पा 2

    पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है। हम आपको इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताएंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ये फिल्म विदेशों में कहां-कहां अच्छा परफॉर्म कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, सिंगापुर, यूके, अमेरिका, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन में रिलीज किया गया। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 27 Collection: मंगल को 'पुष्पाराज' ने खेला कमाई जबरदस्त दंगल, 27वें दिन बरसे बंपर नोट

    ये फिल्म इंडिया के अलावा जिस देश में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही है वह है नॉर्थ अमेरिका, जहां फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। चलिए अब इस फिल्म ने 27वें दिन कितनी कमाई की है, ये आंकड़े भी बता देते हैं। साउथ ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के 27 दिनों के वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़े शेयर कर दिए हैं। इस मूवी ने बुधवार को यानी कि 27वें दिन वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर टोटल 8.76 करोड़ की कमाई की है।

    Photo Credit- X Account 

    2025 में कौन रोक पाएगा पुष्पा 2 की रफ्तार 

    पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1726.91 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब कोई फिल्म पूरे महीने बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन करे। अगर पुष्पा 2 इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती रही, तो ये मूवी 2025 में रिलीज फिल्मों के कलेक्शन के लिए खतरा बन सकती है। 

    Photo Credit- X Account

    हालांकि, उम्मीद की किरण अब भी बाकी है, क्योंकि 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में आ रही है। ये फिल्म भी दुनियाभर में रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग में उसका क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 26 Collection: छुट्टी के बाद भी पुष्पाराज की छप्परफाड़ कमाई, चौथे सोमवार को धड़ल्ले से छापे नोट