Pushpa 2 Day 26 Collection: छुट्टी के बाद भी पुष्पाराज की छप्परफाड़ कमाई, चौथे सोमवार को धड़ल्ले से छापे नोट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर मूवी लगातार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म रिकॉर्ड बना रही है। सुकुमार की मूवी ने चौथे सोमवार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जान लेते हैं कि मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार की फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में आया था। बॉक्स ऑफिस पर उस समय भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने कलेक्शन के मामले में बिग स्टारर और रिकॉर्ड बनाने वाली ज्यादातर फिल्मों को पछाड़ दिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन से लेकर भारत में कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म को कई टक्कर नहीं दे पा रहा है। हाल ही में फिल्म ने चौथे सप्ताह में प्रवेश किया। इसके बाद भी पुष्पाराज थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिल्म की 26वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
पुष्पा 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर फिल्मों को मात देने के बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 नए रिकॉर्ड बना रही है। 25वें दिन ही मूवी ने साउथ सुपरस्टार की फिल्म के लाइफस्टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली 2 ने ग्लोबली 1742.3 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 25 दिनों के अंदर इस आंकड़े को पार कर लिया है। बता दें कि फिल्म ने दुनियाभर में 1764.48 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, भारत में 26वें दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर झुकने को तैयार नहीं पुष्पाराज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि फिल्म चौथे सप्ताह में पहुंचने के बाद भी वीकडे के दौरान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आमतौर पर देखा जाता है कि 20 से 25 दिनों के बाद मूवीज की कमाई में गिरावट आने लगती है, लेकिन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पर इस तरह के नियम या कयास लागू नहीं होते हैं।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 25 Collection: थमने का नाम नहीं ले रहा पुष्पाराज का तांडव, चौथे रविवार की ताबड़तोड़ कमाई
Photo Credit- Instagram
26वें दिन छापे इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 4.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। फिलहाल तक मूवी ने भारत में 1161.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुकुमार की पॉपुलर मूवी भारत में 1200 करोड़ की कमाई को कब तक पूरा कर पाएगी।
Photo Credit- Instagram
चौथे रविवार को भी दिखाया था कमाल
पुष्पा 2 की कमाई में 25वें दिन तगड़ा उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने 15.65 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे सप्ताह में फिल्म का यह सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा रहा है। इसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म को छुट्टी वाले दिन का का फायदा मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।