Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 28 Collection: वाह रे पुष्पा वाह! वीक डे में चालू फुल पैसा वसूल का उसूल, 28वें दिन कमाई धुआंधार

    Pushpa 2 Collection Day 28 पुष्पा पुष्पा और पुष्पा सिर्फ एक ही नाम इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 कमाई के मामले में रिलीज के 28 दिन बाद भी हार मानने को तैयार नहीं है। न्यू ईयर की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए पुष्पा- द रूल ने एक बार फिर से हैरान करने वाला कलेक्शन कर लिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 01 Jan 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान ला दिया है, जो रिलीज के 4 सप्ताह बाद भी थमने का नहीं ले रहा है। जल्द ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा- द रूल रिलीज का पहला महीना पूर कर लेगी, लेकिन इसके बावजूद इस मूवी को लेकर फैंस में दीवानगी कम नहीं हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी वजह पुष्पा 2 की कमाई हर रोज बढ़ती जा रही है। अब रिलीज के 28वें दिन न्यू ईयर की छुट्टी का लाभ उठाते हुए इस फिल्म ने कमाल का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया है। 

    फिर बढ़ गई पुष्पा 2 की कमाई

    5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसके दम पर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कलेक्शन करने के मामले में सफल रही। इस तेलुगु मूवी ने अपनी शानदार कहानी और एक्शन के दम पर फैंस को अपना दीवाना बनाया है, यही वजह है जो अब भी सिनेमाघरों में देखने के लिए भर-भर के लोग पहुंच रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 27 Collection: मंगल को 'पुष्पाराज' ने खेला कमाई जबरदस्त दंगल, 27वें दिन बरसे बंपर नोट

    इसका अनुमान आप वीक डे में पुष्पा- द रूल के धांसू कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 28वें दिन इस मूवी ने ताबड़तोड़ कारोबार करते हुए 13.15 करोड़ की रकम कमा ली है। तुलना की जाए 27वें दिन के आधार पर तो आज की इनकम दोगुनी रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    चौथे बुधवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब पुष्पा 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1185 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है और ये फिल्म 1200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में निर्देशक सुकुमार की पुष्पा- द रूल से ज्यादा अन्य किसी मूवी का कारोबार नहीं रहा है।

    लेटेस्ट फिल्मों पर भारी पुष्पा 2

    पुष्पा 2 के बाद सिनेमाघरों में नाना पाटेकर की वनवास, हॉलीवुड एनिमेटेड मूवी मुफासा- द लॉयन किंग और वरुण धवन स्टारर मूवी बेबी जॉन को रिलीज किया गया। लेकिन इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं रही, जो पुष्पा 2 को टक्कर दे सके। 

    • पुष्पा 2 कलेक्शन- 1185 करोड़ (28 दिन)

    • मुफासा कलेक्शन- 118 करोड़ (13 दिन)

    • बेबी जॉन कलेक्शन- 35 करोड़ (8 दिन)

    • वनवास कलेक्शन- 6 करोड़

    ये भी पढे़ं- Pushpa 2 Worldwide Collection: सोच समझ के आना! पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया आतंक, New Year पर नया कारनामा