Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Worldwide Collection: इंटरनेशनल मार्केट में नहीं झुका 'पुष्पाराज', कमाई के जादुई आंकडे़ से इतनी दूर

    Pushp 2 Day 17 Worldwide Collection साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई का डंका इस वक्त पूरी दुनिया में बजा रहा है। अब रिलीज के 17वें दिन पुष्पा- द रूल ने फिर से कमाल कर दिया है। एक बार फिर से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तेजी देखी गई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन अपडेट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Worldwide Collection Day 17: रिलीज के तीसरे सप्ताह में एंट्री मारने वाली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी है। जैसे ही वीकेंड आता है, उस दौरान पुष्पा- द रूल का कारोबार तेजी से आगे बढ़ता है। तीसरे वीकेंड पर भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है और शनिवार को एक बार फिर से पुष्पा-2 ने दुनियाभर में बंपर कमाई कर के दिखाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पुष्पा पार्ट के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के 17वें दिन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बताने के लिए काफी फिलहाल कमाई के मामले में पुष्पाराज झुकने वाला नहीं है। 

    पुष्पा 2 की धमाकेदार जारी

    5 दिसंबर के दिन पुष्पा- द रूल को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मामले में शानदार आगाज कर के दिखाया। फिल्म ने पहले दिन करीब 280 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 17: ओह भाई! रहम खाने को तैयार नहीं पुष्पा, 17वें दिन इस रिकॉर्ड को कर दिया चकनाचूर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक अब रिलीज के 17वें दिन पुष्पा 2 ने करीब 38.29 करोड़ का कारोबार पूरी दुनिया में कर लिया है। 12 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होना इस मूवी के लिए विश्वभर में धमाकेदार कमाई में असरदार साबित हो रहा है, जो ये आंकड़ा साफ जाहिर कर रहे हैं।  

    वर्ल्डवाइड पुष्पा- द रूल की कमाई का कारवां

    • पहला दिन- 282.91 करोड़

    • दूसरा दिन- 134.63 करोड़

    • तीसरा दिन- 159.27 करोड़

    • चौथा दिन- 204.52 करोड़

    • 5वां दिन- 101.35 करोड़

    • 6वां दिन- 80.74 करोड़

    • 7वां दिन- 69.03 करोड़

    • 8वां दिन- 54.09 करोड़

    • 9वां दिन- 49.31 करोड़

    • 10वां दिन- 82.56 करोड़

    • 11वां दिन- 104.24 करोड़

    • 12वां दिन- 45.01 करोड़

    • 13वां दिन- 42.63 करोड़

    • 14वां दिन- 40 करोड़

    • 15वां दिन- 28.93 करोड़

    • 16वां दिन- 23.07 करोड़

    • 17वां दिन- 38.29 करोड़

    • कुल- 1540.42 करोड़

     वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1600 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने पुष्पा 2 अब महज करीब 60 करोड़ पीछे है।

    पुष्पा 2 ओटीटी पर कहां होगी रिलीज

    सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद पुष्पा 2 को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। गौर किया जाए अल्लू अर्जुन की इस मूवी के डिजिटल राइट्स की तरफ तो वो मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पास हैं। ऐसे में माना ये जा रहा है कि फरवरी फर्स्ट वीक के आस-पास पुष्पा- द रूल को ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 17: 'पुष्पा' ने छीन लिया शाह रुख का सिंहासन, सारे रिकॉर्ड तोड़कर बना बॉक्स ऑफिस का राजा