Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 17: 'पुष्पा' ने छीन लिया शाह रुख का सिंहासन, सारे रिकॉर्ड तोड़कर बना बॉक्स ऑफिस का राजा

    पुष्पा 2 द रूल ने आखिरकार वो कर ही दिखाया है जो 2024 की सुपरहिट फिल्मों ने नहीं किया है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर एक्शन थ्रिलर ने शाह रुख खान का सिंहासन हिला दिया है। फिल्म ने 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई का दर्जा पा लिया है। शनिवार को फिल्म ने जमकर नोट छापा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 22 Dec 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 ने शाह रुख खान की फिल्म जवान को किया पस्त। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान ने सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाकर हाइएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस रिकॉर्ड को न एनिमल और ना स्त्री तोड़ पाई, बल्कि तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने कर दिखाया है। मात्र 17 दिन के अंदर पुष्पाराज ने जवान (Jawan) की कुर्सी छीन ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकुमार के निर्देशन में बना पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 जब से रिलीज हुआ है, बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कारोबार कर रहा है। पहले ही दिन यह 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी। दिन ब दिन फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा ही है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने साउथ से ज्यादा कारोबार हिंदी में किया है। 

    पुष्पा 2 ने जवान को पछाड़ा

    तेलुगु ड्रामा पुष्पा 2 ने हिंदी में इतना जबरदस्त कारोबार किया है कि इसने बॉलीवुड फिल्मों को भी धूल चटा दी है। साथ ही खुद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है जिसका रिकॉर्ड पहले शाह रुख खान की फिल्म जवान के पास था। 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को पछाड़ दिया था। शाह रुख खान स्टारर जवान ने हिंदी बेल्ट में 643 करोजड़ रुपये का बिजनेस किया था। वह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिस पर अब पुष्पा 2 का हक है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: थमने का नाम नहीं ले रहा 'पुष्पाराज'! बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन मचाई तबाही

    Shah Rukh Khan in Jawan - X

    पुष्पा 2 ने छुआ जादुई आंकड़ा

    पुष्पा 2 ने जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा ने 17 दिन म जवानें के बिजनेस को कुचलकर 652 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन कर हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जवान दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। वहीं, तीसरे नंबर पर स्त्री 2 काबिज है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    पुष्पा 2 का 17 दिन में हिंदी का कलेक्शन

    सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने पहले दिन से अब तक हिंदी बेल्ट में कितना-कितना कारोबार किया है, इसकी रिपोर्ट देखिए...

    • पहले दिन- 70 करोड़
    • दूसरे दिन- 56.9 करोड़
    • तीसरे दिन- 73.5 करोड़
    • चौथे दिन- 85 करोड़
    • पांचवें दिन- 46.7 करोड़
    • छठे दिन- 36 करोड़
    • सातवें दिन- 30 करोड़
    • आठवें दिन- 27 करोड़
    • नौवें दिन- 27 करोड़
    • दसवें दिन- 46 करोड़
    • ग्यारहवें दिन- 54 करोड़
    • बाहरवें दिन- 20.5 करोड़
    • तेहरवें दिन- 18.5 करोड़
    • चौदहवें दिन- 16.5 करोड़
    • पंद्रहवें दिन- 14 करोड़
    • सोहलवें दिन- 11.3 करोड़
    • सत्रहवें दिन- 20 करोड़

    टोटल कलेक्शन- 652.9 करोड़

    फिलहाल, अभी तक मेकर्स ने पुष्पा 2 का लाइफटाइम कलेक्शन रिवील नहीं किया है। 16 दिन तक मूवी ने 645 करोड़ कमाए थे। हालांकि, 17वें दिन का हिंदी बेल्ट में कलेक्शन सामने नहीं आया। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Hindi: बख्श दे पुष्पाराज! 2 बड़ी फिल्मों को कुचलकर बस सिंहासन पर बैठने वाले हैं Allu Arjun