Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection Day 17: ओह भाई! रहम खाने को तैयार नहीं पुष्पा, 17वें दिन इस रिकॉर्ड को कर दिया चकनाचूर

    क्या वर्ल्डवाइड क्या हिंदी पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाई के मामले में रोज नए आंकड़े सेट कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 17वें दिन कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म से पुष्पा और श्रीवल्ली की जोड़ी ऐसी छाई कि लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    कितना रहा पुष्पा 2 का 17वें दिन का कलेक्शन (Photo: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड हासिल कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे हो चुके हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अभिनय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी बेल्ट में कितना रहा पुष्पा 2 कलेक्शन

    पुष्पा 2 का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसके तीन साल बाद पुष्पा: द रूल आई और बॉक्स ऑफिस पर इसने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। इसने हिंदी बेल्ट में वो कमाल कर दिखाया जो शायद किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए भी नामुमकिन है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 621.6 करोड़ का कलेक्शन क्रास कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection Day 16: अब क्या करके मानेगा 'पुष्पा'! दो हफ्ते में इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंची फिल्म

    कितना रहा पुष्पा 2 का कलेक्शन?

    फिल्म के डायलॉग 'रप्पा-रप्पा कर सबको काटूंगा' या फिर 'फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा' सभी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए। पुष्पा ने साबित कर दिया कि वो ब्रांड है और रहेगा। फिल्म में दर्शक हर सीन पर सीटी और तालिया बजा रहे हैं। यहीं वजह है कि फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त बिजनेस कर रही है। आइए जानते हैं कैसा रहा पुष्पा का 17वें दिन का कलेक्शन।

    पहला हफ्ता 725.8 करोड़ रुपये
    9वां दिन 36.4 करोड़ रुपये
    10वां दिन 63.3 करोड़ रुपये
    11वां दिन 76.6 करोड़ रुपये
    12वां दिन 26.95 करोड़ रुपये
    13वां दिन 23.35 करोड़ रुपये
    14वां दिन 20.55 करोड़ रुपये
    15वां दिन 17.65 करोड़ रुपये
    दूसरा हफ्ता 264.8 करोड़ रुपये
    16वां दिन  14.3 करोड़ रुपये
    17वां दिन  16.09 करोड़ रुपये
    कुल 1020.99 करोड़ रुपये

    अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा क्रास कर लिया है और बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। फिलहाल अब पुष्पा का सीधा सामना वरुण धवन की बेबी जॉन से होगा। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: थमने का नाम नहीं ले रहा 'पुष्पाराज'! बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन मचाई तबाही