Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection Day 16: अब क्या करके मानेगा 'पुष्पा'! दो हफ्ते में इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंची फिल्म

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:27 PM (IST)

    Pushpa 2 Box office Collection पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और हिंदी भाषा में भी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है। इससे यह साबित हो गया कि हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा 2 के बहुत फैंस हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में नजर आईं।

    Hero Image
    कितना रहा पुष्पा 2 के 16वें दिन का कलेक्शन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच फिल्म की दीवनगी ही है जो दूसरे हफ्ते भी कम होने का नाम नहीं ले रही। तीन साल बाद श्रीवल्ली और पुष्पाराज ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की लेकिन मैजिक वही सेम रहा। लोग अपने फेवरेट कपल की केमिस्ट्री देखकर क्रेजी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 ने कई रिकॉर्ड्स चुटकियों में तोड़ दिए और अभी भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। दुनिया भर में सबसे तेज 1500 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल करने के बाद, पुष्पा 2: द रूल अब 2000 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। फिल्म का डायलॉग कि पुष्पा ब्रांड है ब्रांड सच साबित हो रहा है। फिल्म फटाफट बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection Day 14: भइया 'पुष्पा' अब तो मान जा! 14वें दिन रिकॉर्ड कमाई का आंकड़ा हुआ पार

    कलेक्शन के मामले में कहां पहुंची फिल्म?

    वीकेंड पर गर्दा उड़ाने वाली सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। वीक डे के अलावा फिल्म नॉन हॉलीडे पर भी कमाल कर रही है। आइए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन।

    पहला हफ्ता 725.8 करोड़ रुपये
    9वां दिन 36.4 करोड़ रुपये
    10वां दिन 63.3 करोड़ रुपये
    11वां दिन 76.6 करोड़ रुपये
    12वां दिन 26.95 करोड़ रुपये
    13वां दिन 23.35 करोड़ रुपये
    14वां दिन 20.55 करोड़ रुपये
    15वां दिन 17.65 करोड़ रुपये
    दूसरा हफ्ता 264.8 करोड़ रुपये
    16वां दिन 7.45 करोड़ रुपये
    कुल 998.05 करोड़ रुपये

    जल्द हासिल करेगी ये रिकॉर्ड

    पुष्पा 2 बहुत जल्द वो रिकॉर्ड बनाने वाली है जो आज तक सिर्फ एक ही भारतीय फिल्म के पास है। ये रिकॉर्ड है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का रिकॉर्ड। साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली 2 ने 7 साल पहले 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    बेबी जॉन से मिलेगा कड़ी चुनौती?

    अब पुष्पा के सामने ये एक चुनौती है। हालांकि 25 दिसंबर को रिलीज हो रही वरुण धवन की बेबी जॉन से फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। आने वाले समय वो पुष्पा 2 के शोज सिनेमाघरों में कम हो जाएंगे। इसका असर पुष्पा के कलेक्शन पर भी पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Hindi: बख्श दे पुष्पाराज! 2 बड़ी फिल्मों को कुचलकर बस सिंहासन पर बैठने वाले हैं Allu Arjun