Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 1: पुष्पा 2 ने आते ही मचाया भौकाल, 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर 3 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 11:11 PM (IST)

    इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त हुई थी। इंडिया में रिलीज से पहले ही 50 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली पुष्पा 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट अब आउट हो गया है। मूवी ने कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़े

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'फायर नहीं...वाइल्ड फायर हूं मैं', अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इन शब्दों को सच कर दिखाया है। पुष्पा: द रूल ने पहले दिन के कलेक्शन से ही ये बता दिया है कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन किसका है। भले ही 'पुष्पा' ढाई अक्षर का हो, लेकिन फिल्म में अल्लू अर्जुन के तेवर जबरदस्त हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी आते ही फिल्म ने अपनी धाक जमा दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को शुरू हुई थी। पांच दिनों के अंदर देशभर में 22 लाख से ज्यादा टिकट बिक्री से फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।अब फाइनली फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, वह आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए देखते हैं फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई और जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है।

    ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 ने खोला इतने करोड़ से खाता

    2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' की सफलता के बाद से ही अल्लू अर्जुन की फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ गया है। पुष्पा 2 की घोषणा ने ही फिल्म का हर वक्त बज बनाकर रखा, जिसका फायदा फिल्म को ओपनिंग डे पर मिल रहा है। कहावत है कि 'देर आए दुरुस्त आए', कुछ ऐसा ही हुआ है पुष्पा 2 के साथ।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 की स्क्रीनिंग में महिला की जान जाने के मामले में फंसे Allu Arjun, एक्टर समेत थिएटर पर दर्ज हुआ केस

    इस फिल्म को सिनेमाघरों तक आने में भले ही कितना भी समय लगा हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर मेकर्स की झोली भर गई है। 

    Photo Credit- Imdb

    पुष्पा 2 (Pushpa 2 Collection) के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सामने आ चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 173.1 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है। 

    पहले दिन किस भाषा में कमाए कितने करोड़?

    तेलुगु  95.1 करोड़ रुपए 
    तमिल  7 करोड़ रुपए
    हिंदी  65 करोड़ रुपए
    कन्नड़  1 करोड़ रुपए 
    मलयालम  5 करोड़ रुपए 
    टोटल कलेक्शन  173.1 करोड़ रुपए

    पुष्पा 2 ने आते ही इन तीन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा 

    अल्लू अर्जुन की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक ही दिन में तीन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा उन फिल्मों में पहला नाम है यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2), जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की ओपनिंग की थी।

    Photo Credit- Imdb

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है प्रभास की कल्कि 2898 एडी, जिसका पहले दिन पर टोटल अमाउंट 95.3 करोड़ था। इसके बाद तीसरे नंबर पर शाह रुख खान की जवान है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास था। पुष्पा 2 का ये एक एस्टिमेंट कलेक्शन है। सुबह तक इसमें काफी बदलाव हो सकता है। पहले दिन इंडिया में 173 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का सुबह तक फाइनल कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:  Pushpa 2: कहानी दमदार, गाने बेकार; थिएटर में इस एक सॉन्ग ने कर दिया ऑडियंस का बुरी तरह दिमाग खराब