Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: महिला की मौत के बाद थिएटर मैनेजमेंट और Allu Arjun के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 10:20 PM (IST)

    पुष्पा 2 फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हैदराबाद में फिल्म की सक्रीनिंग में महिला की मौत हो गई। इस मामले पर अब पुलिस ने एक्टर और संध्या थिएटर पर एक्शन लिया है। आइए जानते हैं कि सिनेमाघर में किस वजह से भगदड़ मची और अभिनेता को इसके लिए क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ केस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पुष्पा 2 (Pushpa 2) के रिलीज होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की सक्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने का मामला सामने आया था। दरअसल, ऐसा पुष्पा 2 के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन के पहुंचने से हुआ था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 की प्रीमियर में हुई भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने संध्या पुलिस स्टेशन और अभिनेता अल्लू अर्जुन पर मामला दर्ज किया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस को बड़ा झटका लगा है। आइए इस घटना से जुड़ी पूरी डिटेल्स जान लेते हैं। 

    इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस सेट्रल जोन के डीसीपी अक्षांस यादव ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'मृतक महिला के परिवार की ओर से मिली शिकायत पर कारवाई करते हुए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में धारा 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118 (1) आर/डब्ल्यू 3 (5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। डीसीपी का कहना है कि सिनेमाघर के अंदर हुई भगदड़ की स्थिति के लिए सभी जिम्मेदार लोगों के ऊपर कानूनी करावाई की जाएगी।'

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2: कहानी दमदार, गाने बेकार; थिएटर में इस एक सॉन्ग ने कर दिया ऑडियंस का बुरी तरह दिमाग खराब

    थिएटर ने पुलिस को नहीं दी थी यह जानकारी

    पुलिस डीसीपी ने एक बयान में यह भी कहा है कि थिएटर ने पुलिस को फिल्म के मुख्य कलाकारों के आने की जानकारी नहीं दी थी। यही कारण रहा कि फिल्म से जुड़े स्टार्स को देखने के लिए थिएटर के बार लोगों की भीड़ जुट गई और भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि दिलसुखनर की निवासी रेवती (39) अपने दो बच्चों और पति के साथ थिएटर पहुंची थी। हालांकि, अल्लू अर्जुन को वहां देखकर हल्ला मच गया। भीड़ के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मां-बेटे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बेटे की हालत भी अभी नाजुक बताई जा रही है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 का ये विलेन कहने वाला था एक्टिंग की दुनिया को अलविदा, Irrfan Khan की वजह से बचा करियर; रच दिया इतिहास