Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 40: क्या करके मानेगा! हार मानने को तैयार नहीं 'पुष्पा 2', सोमवार को उड़ा दिया गर्दा

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:18 AM (IST)

    तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) एक महीने बाद भी हार मानने को तैयार नहीं है। हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के आने के बावजूद पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर फुल ऑन पैसा छाप रहा है। आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि 40 दिन बाद भी फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है और नॉन-वीकेंड पर भी बिजनेस पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने 40वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्मों का दुनियाभर में दबदबा देखने को मिल रहा है। 2024 में स्त्री 2 से लेकर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी तमाम फिल्मों ने जमकर नोट छापे थे लेकिन जैसे ही तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की एंट्री हुई, सारी फिल्मों का रिकॉर्ड एक के बाद एक तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 तीन साल बाद बड़े पर्दे पर आई। क्रेज तो था ही, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह फिल्म इतना कारोबार करेगी। पुष्पा द राइज से भी ज्यादा कारोबार सीक्वल का रहा। यही नहीं, हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म जवान को पछाड़ने के बाद भी पुष्पा 2 का जादू कम नहीं हो रहा है। एक महीने के बाद भी फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है।

    पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने घरेलू और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस बीच मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) और गेम चेंजर (Game Changer) जैसी फिल्में भी मैदान में उतरीं लेकिन पुष्पा का बाल भी बांका नहीं कर पाईं। 40 दिन बाद भी पुष्पा सीना तानकर खड़ा है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 38 Worldwide Collection: हार नहीं मानेगा पुष्पाराज! वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का कारोबार करने के बाद जमकर कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 40वें दिन नॉन-वीकेंड पर 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

    Pushpa 2

    अल्लू अर्जुन का वीक वाइज कलेक्शन

    अल्लू अर्जुन अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म है। इसने पहले दिन 175 करोड़ रुपये का भारत में कारोबार किया था। चलिए आपको वीक वाइज कलेक्शन के बारे में बताते हैं...

    • पहला हफ्ता- 725 करोड़
    • दूसरा हफ्ता- 264 करोड़
    • तीसरा हफ्ता- 129.5 करोड़
    • चौथा हफ्ता- 70 करोड़
    • पांचवां हफ्ता- 25.25 करोड़

    टोटल कलेक्शन- 1221.55 करोड़ रुपये

    पुष्पा 2 की कहानी की बात करें तो यह पुष्पा द राइज के आगे की कहानी है। लाल चंदन के कारोबार को बढ़ाते हुए पुष्पाराज का सामने कई नए दुश्मनों से होता है। रश्मिका मंदाना एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा फहाद फासिल और जगपति बाबू भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Hindi Collection: ये कैसा हाल हो गया! आसमान से सीधा जमीन पर आ गिरी Pushpa 2, कमाई में भारी गिरावट