Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 29 Collection: ये मेरा अड्डा! वीक डे में नहीं हिला पुष्पाराज का सिंहासन, 29वें दिन कमाई झकास

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:07 PM (IST)

    Pushpa 2 Collection कलेक्शन के मामले में अब पुष्पा 2 को कोई जवाब नहीं रह गया है। फिल्म ने लेटेस्ट रिलीज वनवास और बेबी जॉन को कहीं पीछे छोड़ दिया है। इस बात से ये साबित हो गया है कि पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के बीच कम नहीं होने वाला है। फिल्म ने 29वें दिन भी कमाई के मामले में चौंका दिया है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का कितना रहा 29वें दिन का कलेक्शन (Photo : Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 लगातार कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान ला दिया है, जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और जल्द ही ये हफ्ता भी समाप्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के सिर चढ़ा अल्लू अर्जुन का क्रेज

    इस हिसाब से जल्द ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा- द रूल रिलीज सिनेमाघरों में एक महीना पूरा कर लेगी। ये अल्लू अर्जुन की फिल्मों का क्रेज ही है कि इस मूवी को लेकर फैंस में दीवानगी कम ही नहीं हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: ऐ पुष्पाराज थाम रे! दुनियाभर में कमाई का तूफान, न्यू ईयर पर लौटी पुरानी फॉर्म

    हर सप्ताह कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही पुष्पा 2

    पुष्पा 2 ने अपने पहले सप्ताह में 725.8 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 264.8 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म बड़ी तेजी से चौथा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। वहीं इस बीच रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन इसके आगे फीकी नजर आईं।

    पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन की बात करें तो फिल्म ने 774.65 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसके तेलुगु वर्जन ने 330.53 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन ने 28वें दिन 57.65 करोड़, 14.14 करोड़ और 7.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

    कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन?

    वहीं नए साल पर हॉलीडे होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिला। फिल्म ने 28वें दिन यानी बुधवार को 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें से 9 करोड़ केवल हिंदी और 3.25 करोड़ केवल तेलुगु के हैं। वहीं 29वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स देखें तो फिल्म 3 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लेगी। इस हिसाब से फिल्म का कुल नेट कलेक्श 1187.77 Cr रुपये हुआ है। फिल्म की दीवनगी इस वक्त लोगों पर सवार है और आसपास कोई अन्य फिल्म ना होने की वजह से इसे इसका भरपूर फायदा भी मिल रहा है।

    पुष्पा 2 के बाद सिनेमाघरों में नाना पाटेकर की वनवास, डिज्नी की मुफासा- द लॉयन किंग और वरुण धवन स्टारर मूवी बेबी जॉन रिलीज हुईं लेकिन पुष्पाभाऊ सभी को टक्कर दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंPushpa 2 Day 28 Collection: वाह रे पुष्पा वाह! वीक डे में चालू फुल पैसा वसूल का उसूल, 28वें दिन कमाई धुआंधार