Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phone Bhoot Collection Day 5: बेहद सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है कटरीना की फिल्म, बस इतनी सी हुई कमाई

    Phone Bhoot Collection Day 5 कटरीना कैफ की फोन भूत की रिलीज को पांच दिन हो चुके हैं और ये फिल्म बेहद ही सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी पांच दिन में महज इतने करोड़ का बिजनेस ही कर पाई

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    phone bhoot box office collection day 5 katrina kaif siddhant chaturvedi and ishaan khatter horror comedy. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Phone Bhoot Collection Day 5: कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' की रिलीज को एक हफ्ता होने वाला है। चार नवंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म मिली और डबल एक्स एल के साथ टकराई। हालांकि जाह्नवी कपूर की 'मिली' और सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' की अपेक्षा कटरीना कैफ की 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई कर रही है। लेकिन इसके बावजूद ये हॉरर कॉमेडी मूवी दर्शकों की उम्मीदों के अनुसार कलेक्शन नहीं कर पा रही है और बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही सुस्त रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें दिन मंगलवार को 'फोन भूत' की बस हुई इतनी कमाई

    कटरीना कैफ की फिल्म पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को हॉलिडे होने के बावजूद भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में नाकामयाब रही। पहले दिन जहां फिल्म ने 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वही दूसरे दिन इस फिल्म ने छलांग लगाई और 2.75 करोड़ की कमाई की। वीकेंड तक इस फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार रहा, क्योंकि तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन चौथे ही दिन यानी कि सोमवार को कटरीना कैफ की 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी और फिल्म ने 1.34 करोड़ का बिजनेस किया। पांचवें दिन भी ये फिल्म केवल 1.52 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर पाई और फिल्म ने अब तक टोटल लगभग 10.71 करोड़ का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया।

    न हंसा पाई और न ही डरा पाईं कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ ने पैंडेमिक के बाद अपनी पहली फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बावजूद गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब साबित हुई। कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर इस फिल्म में लोगों को स्टार्स की परफॉर्मेंस तो भा रही है, लेकिन मूवी की कहानी कुछ खास रास नहीं आई। फिल्म में कटरीना कैफ एक भूतनी के किरदार में हैं, जो अपने ब्वायफ्रेंड को जैकी श्रॉफ के चंगुल से छुड़वाने और अन्य भूतों को मोक्ष दिलवाने के लिए सिद्धांत और ईशान के साथ एक बिजनेस डील करती हैं। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एस्सेल विजन प्रोडक्शन ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन धड़ाम से गिरी कटरीना कैफ की फिल्म, महज हुआ इतना कारोबार

    यह ही पढ़ें: Phone Bhoot Collection Day 3: न डराया, न हंसाया, फुस्स साबित हुई 'फोन भूत', तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये