Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phone Bhoot Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन धड़ाम से गिरी कटरीना कैफ की फिल्म, महज हुआ इतना कारोबार

    Phone Bhoot Collection Day 4 फोन भूत में भूत बनीं कटरीना कैफ की क्यूटनेस फैंस को कुछ खास रास नहीं आ रही है। चौथे दिन यानी कि सोमवार को फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर काफी असर देखने को मिला। फिल्म महज इतने करोड़ की कमाई कर पाई।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    phone bhoot collection day 4 katrina kaif Siddhant Chaturvedi and ishaan khatter starrer film total earning. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Phone Bhoot Box Office Collection Day 4: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें जाह्नवी कपूर की 'मिली', सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की 'डबल एक्स एल' और कटरीना कैफ की 'फोन भूत' शामिल है। जहां एक तरफ मिली की बॉक्स ऑफिस रफ्तार बहुत ही स्लो है, तो वही कटरीना कैफ की फिल्म भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है। वीकेंड पर सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'फोन भूत' सिर्फ 7.80 करोड़ ही कमा पाई और सोमवार को तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस रफ्तार और भी ज्यादा स्लो हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन 'फोन भूत' ने महज की इतनी सी कमाई

    कटरीना, सिद्धांत और ईशान की तिकड़ी से ये उम्मीद की जा रही थी कि उनकी कॉमेडी हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं 'फोन भूत' का कलेक्शन घटता जा रहा है। 7.80 के आंकडें तक पहुंची इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने सोमवार को महज 1.32 करोड़ की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन इंडिया में नेट केवल 9.17 करोड़ तक ही पहुंच पाया। कटरीना कैफ की फिल्म वर्ल्डवाइड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है और दुनियाभर में ये फिल्म अब तक 10.76 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। पहले दिन फिल्म ने 2.05 करोड़, दूसरे दिन 2.75 करोड़ और तीसरे दिन 3.05 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था, जबकि चौथे दिन ये ग्राफ पूरी तरह से गिरता दिखा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    ज्यादा स्क्रीन्स का भी नहीं मिला 'फोन भूत' को फायदा

    आपको बता दें कि 4 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'फोन भूत' को इंडिया में लगभग 2500 और विदेशों में लगभग 500 के आसपास स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। हालांकि जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है उससे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए 50 करोड़ की कमाई भी बेहद ही मुश्किल होने वाली है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यू मिले थे। 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज बनाने वाले गुरमीत सिंह ने 'फोन भूत' का निर्देशन किया था। फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एस्सेल विजन के प्रोड्यूस किया।

    यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Collection Day 3: न डराया, न हंसाया, फुस्स साबित हुई 'फोन भूत', तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये

    यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Box office collection day 2: दूसरे दिन भी नहीं चला कटरीना का जादू, 'फोन भूत' ने बस इतनी की कमाई