Pathaan Box Office Day 28 Collection: बॉक्स ऑफिस पर पठान की छप्पर फाड़ कमाई, 28 दिन बाद भी नहीं थम रही रफ्तार
Pathaan Box Office Day 28 Collection पठान बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ की कमाई करके बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है। हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की रफ्तार नहीं थम रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office Domestic Day 28 Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म से शाह रुख खान ने चार साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी की, लेकिन उनका एक लंबे इंतजार के बाद आना सफल रहा।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म हर दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर बाहुबली को पछाड़ दिया है। इस फिल्म की रिलीज को 1 महिना होने वाला है, लेकिन इसकी रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
28 दिनों में पठान ने टोटल की इतनी कमाई
वर्ल्डवाइड तो पठान के लिए उनके फैंस में दीवानगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने जहां चौथे सोमवार को 1.2 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दूसरी तरफ 28वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिली।
शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ने मंगलवार को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.13 करोड़ की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है। 500 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी शाह रुख खान की इस फिल्म ने अब तक इंडिया में नेट 518.05 करोड़ की कमाई कर ली है।
हिंदी भाषा में ही पठान ने कमाए 500 करोड़
शाह रुख खान भले ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हो, लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग देशो में उनके फैंस हैं। उनकी इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में ही 500.8 करोड़ की लगभग कमाई की है। अन्य भाषाओ जैसे तमिल में इस फिल्म ने 5.78 करोड़ और तेलुगु ने 12.19 करोड़ की टोटल कमाई की है।
यशराज बैनर तले बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस अब तक 620 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तीन वीकेंड लगातार पठान के लिए लकी साबित हुए। पठान में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। आपको बता दें की ये सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' का क्रॉसओवर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।