Pathaan Box Office Day 27 Collection: नहीं कम हो रही पठान के लिए लोगों में दीवानगी, सोमवार को धुआंधार कमाई
Pathaan Box Office Day 27 Collection शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। शहजादा और एंट-मैन की रिलीज के बीच भी किंग खान का ही बॉक्स ऑफिस पर राज है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office Day 27 Domestic Collection: शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिनों में एक महीना हो जाएगा, लेकिन इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ रही है।
कार्तिक आर्यन की शहजादा और पॉल रुड की एंट-मैन वास्प: क्वांटम मेनिया की रिलीज के बीच भी पठान का जादू अब भी बरकरार है और चौथे हफ्ते के सोमवार में भी शाह रुख खान की एक्शन फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।
पठान ने चौथे सोमवार को टोटल की इतनी कमाई
शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' का कलेक्शन हर वीकेंड पर उठता हुआ नजर आ रहा है। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में है और लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अपने 27वें दिन पर सोमवार को लगभग 1.23 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस फिल्म का वीकेंड भी काफी अच्छा रहा और शनिवार और रविवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ और 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा से महज 498 करोड़, तमिल से टोटल 5.78 करोड़ और तेलुगु से 12.14 करोड़ की टोटल कमाई की।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक हुआ है इतना बिजनेस
पठान की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखें तो इस फिल्म ने टोटल नेट 516.9 करोड़ की कमाई की है, जबकि इंडिया में ग्रॉस ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इंडिया के साथ-साथ ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इस फिल्म ने अपनी कमर कस ली है।
आपको बता दें कि शाह रुख खान यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' से चार साल के बाद स्क्रीन पर लौटे हैं। पठान का प्रमोशन शाह रुख खान ने पूरी तरह से सोशल मीडिया पर किया। हालांकि इस फिल्म का जब पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था, तो ये फिल्म विवादों में घिर गई थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शाह रुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।