Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehzada Box Office Collection Day 4: 'पठान' के आगे 'शहजादा' ने टेके घुटने, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 07:59 AM (IST)

    Shehzada Box Office Collection Day 4 शहजादा से कार्तिक आर्यन को काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत की थी। हालांकि शाह रुख खान की पठान की कमाई के आगे कार्तिक की शहजादा टिक नहीं पाई और सोमवार को इस फिल्म ने महज इतनी कमाई की।

    Hero Image
    Shehzada Box Office Collection Day 4 Kartik Aaryan Film Failed in Monday Test/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehzada Box Office Collection Day 4: शाह रुख खान की पठान की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन की शहजादा बनकर स्क्रीन पर एंट्री हुई। 17 फरवरी को रिलीज अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म से कार्तिक आर्यन को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन ये फिल्म न तो कार्तिक की उम्मीदो पर खरी उतरी और ना ही ऑडियंस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में आई फिल्म भूल-भुलैया 2 की सफलता के बाद उनके चाहने वालो को लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वीकेंड पर कार्तिक की फिल्म महज 20 करोड़ के आसपास की कमाई कर पाई और सोमवार आते-आते इस फिल्म का हाल बेहाल हो गया।

    मंडे टेस्ट में फेल रहा शहजादा

    कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' की शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने टोटल 6 करोड़, दूसरे दिन 6.65 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, सोमवार को इस फिल्म पर वर्किंग डे का असर बेहद ही बुरी तरह से देखने को मिला।

    सोमवार को ये फिल्म सिर्फ 2.6 करोड़ की कमाई कर पाई। कॉमेडी-एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक चार दिनों में महज 22.8 करोड़ की कमाई हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म 27.35 करोड़ का टोटल बिजनेस कर पाई है।

    पठान की चाल के आगे शहजादा ने खेला था दांव

    आपको बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाढ़ रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को देखते हुए शहजादा कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। हालांकि, जैसे ही शहजादा की रिलीज का टाइम आया, शाह रुख खान ने 'पठान' की टिकट 110 रुपए कर दी।

    पठान के मेकर्स की इस स्ट्रेटेजी को देखने के बाद शहजादा कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने एक पे एक मुफ्त टिकट रख दी, लेकिन जिस तरह से शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ये शहजादा कार्तिक की पठान शाह रुख खान के आगे एक न चली।

    अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी रीमेक है 'शहजादा'

    आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से कार्तिक आर्यन ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी एक नई शुरुआत की है।

    मूवी की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, राजपाल यादव और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Shehzada Box Office Day 3 Collection: लागत का एक चौथाई भी नहीं कमा पाई कार्तिक की 'शहजादा', संडे को हुई फुस्स

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 25: शाह रुख ने चटाई कार्तिक आर्यन को धूल, 25 दिनों में पठान की धुआंधार कमाई

    comedy show banner