Pathaan: शाह रुख खान ने बताया अपनी सफल शादी का फॉर्मूला, अगर मानी यह बात तो सदा रहेंगे सुखी
Pathaan शाह रुख खान को किंग ऑफ रोमांस यूं ही नहीं कहा जाता। अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों को ही बादशाह बहुत अच्छे से मैनेज करते हैं। हाल ही में जब एक फैन ने हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट पूछा तो किंग खान ने ये जवाब दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। #ASKSRK: रोमांस के बादशाह शाह रुख खान अपनी हर अदा से फैंस का दिल जीत लेते हैं। वह जो भी करते हैं, वो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है। शाह रुख खान पठान के साथ चार साल बाद स्क्रीन पर लौटे और आते ही उन्होंने एक्शन अवतार से बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया।
शाह रुख खान को बॉलीवुड में सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए सराहना नहीं मिलती, बल्कि वह जिस तरह से अपने परिवार को हैंडल करते हैं, उसके लिए भी लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। हाल ही में शाह रुख खान एक बार फिर से फैंस से रूबरू हुए, जहां उनके चाहने वालों ने दिल खोलकर एक्टर से सवाल किए।
फैन ने पूछा शाह रुख खान की सफल शादी का राज
शाह रुख खान पठान की रिलीज से ही लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वह अक्सर ट्विटर पर #ASKSRK में अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब देते हैं। हाल ही में उनके एक फैन ने उनसे पूछा, 'एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट क्या है? फैन के इस सवाल का जवाब शाह रुख खान ने पत्नी गौरी की तारीफों के पुल बांधते हुए दिया।
एक्टर ने लिखा, 'गौरी दिल और दिमाग दोनों से ही बहुत सिंपल है। उन्होंने हमेशा हमें परिवार के प्यार और परिवार की अच्छाइयों में यकीन दिलवाया है'। एक अन्य यूजर ने उन्हें इरफान खान की याद दिलाते हुए लिखा, 'दिग्गज एक्टर इरफान सर ने एक बार कहा था कि हॉलीवुड के पास शाह रुख खान नहीं है। इस बात का जवाब देते हुए शाह रुख ने लिखा, 'मैं उन्हें हमेशा याद करता हूं'।
शाह रुख खान की पहली गर्लफ्रेंड थी गौरी खान
इससे पहले जब आस्क मी एसआरके हुआ था तो उस दौरान शाह रुख खान से एक फैन ने ये सवाल पूछा था कि अब तक उनकी टोटल कितनी गर्लफ्रेंड रही हैं। जिसका जवाब देते हुए शाह रुख खान ने कहा था कि उनकी सिर्फ एक ही गर्लफ्रेंड थी गौरी, जो आज के समय में उनकी पत्नी हैं।
शाह रुख खान और गौरी खान की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी। इन दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़े आर्यन खान है, दूसरे नंबर पर सुहाना खान और सबसे छोटे अबराम हैं। सुहाना खान जहां इस साल जोया अख्तर की वेब सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी, तो वहीं आर्यन खान एक्टिंग से दूर डायरेक्शन में अपना करियर बनाने वाले हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक स्क्रिप्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी।
पठान कर रही है ताबड़तोड़ बिजनेस
पठान की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने शाह रुख खान की ही पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए प्रभास की फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।