Shah Rukh Khan: एक्टिंग से कब रिटायर होंगे शाह रुख खान? फैन के सवाल पूछने पर किंग खान ने किया खुलासा
Shah Rukh Khan शाह रुख खान फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। लाखों दिलों की धड़कन शाह रुख खान दो दशक से भी ज्यादा समय से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Actor Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान इन दिनों फिल्म पठान की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वर्ल्डवाइड भी मूवी का कलेक्शन शानदार रिकॉर्ड प्रदर्शन कर रहा है। फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बीच किंग खान ने एक बार फिर अपने फैंस के सवालों का बेजोड़ जवाब दिया है।
शाह रुख खान ने सोमवार को आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा। इस सेशन में फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। कुछ ने सीरियस क्वेश्चन किया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में किंग खान से सवाल किया। शाह रुख ने भी अपने फैंस का उसी मूड अनुसार जवाब दिया। उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट को लेकर भी जवाब दिया।
किंग खान नहीं चाहते उनसे ज्यादा फेमस हों ये
एक फैन ने पूछा- क्या आपको पेट्स पसंद हैं? आपके पास एक भी पेट क्यों नहीं है। इसके जवाब में शाह रुख ने कहा कि मेरे पास बहुत सारे पेट्स हैं। मैं सिर्फ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह मुझसे ज्यादा फेमस हो जाएं।
एक्टिंग से कब लेंगे रिटायरमेंट?
आस्क एसआरके सेशन में एक अन्य फैन ने उनसे पूछा कि उनके बाद बॉलीवुड में अगला बड़ा सुपरस्टार कौन होगा? इसके जवाब में शाह रुख ने बताया कि वह कभी रिटायर होंगे ही नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं कभी रिटायरमेंट नहीं लूंगा। मुझे फायर किया जा सकता है। लेकिन उसके बाद भी मैं और ज्यादा फिट होकर सामने आऊंगा।'
किंग खान ने बताई अपनी सबसे खराब आदत
फैंस के सवालों में एक सवाल यह भी आया कि उनकी सबसे खराब आदत कौन सी है। इसका खुलासा करते हुए शाह रुख ने बताया कि उन्हें एक ही बात को बार-बार समझाने की आदत है। वह एक ही चीज के बारे में बार-बार बताते रहते हैं।
किंग खान की आने वाली फिल्में
शाह रुख की 'पठान' के बाद जवान और डंकी नाम की दो और फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। 'जवान' जून में और 'डंकी' दिसंबर में रिलीज होगी। दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।