नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office Day 6: शाह रुख खान का चार साल के लंबे इंतजार के बाद बिग स्क्रीन पर लौटना सफल रहा। उनकी फिल्म पठान तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। महज पांच दिनों के अंदर पठान ने लगभग 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

दीपिका पादुकोण, शाह रुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म इंडियन सिनेमा के साथ-साथ दुनियाभर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता होने वाला है। पांच दिनों के बाद छठे दिन पठान बनकर आए शाह रुख खान ने सोमवार को कमाल किया या नहीं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

सोमवार को ऐसा रहा किंग खान की 'पठान' का प्रदर्शन

शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' की रिलीज को छठा दिन है। हालांकि, पांच दिनों की अपेक्षा में छठे दिन बॉलीवुड की अन्य फिल्मों की तरह इस पर भी वर्किंग डेज का असर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद पठान का जलवा बरकरार रहा।

इस फिल्म ने छठे दिन यानी कि सोमवार को टोटल 23 करोड़ के आसपास की कमाई की, जो अब तक रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले कई ज्यादा है। बुधवार से लेकर रविवार तक 275 करोड़ के आसपास इंडिया में नेट कलेक्शन करने वाली शाह रुख खान की फिल्म ने छह दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई

पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 303.75 करोड़ की नेट कमाई की है और इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 335 करोड़ के आसपास है। आपको बता दें कि शाह रुख खान के फिल्म इंडस्ट्री के 30 साल के करियर में 'पठान' उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है।

इससे पहले पहले उनकी फिल्म जीरो को 19.35 करोड़ की ओपनिंग लगी थी। हाल ही में पठान की सफलता के बाद शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से रूबरू हुए थे और किंग खान ने बताया था कि साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जीरो' की सफलता के बाद उनका करियर खत्म हो गया है, लेकिन पठान को मिल रहे प्यार से वह वाकई खुश हैं।

एक्शन अवतार में दिखे शाह रुख खान

रोमांस की दुनिया के किंग कहे जाने वाले शाह रुख खान ने पठान में एक रॉ एंजेंट का किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टर ने अपनी इमेज ब्रेक करके दमदार एक्शन किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुके शाह रुख खान 'पठान' के साथ क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे, इसका इंतजार हर किसी को है।

यह भी पढ़ें: Pathaan Day 5 Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने मचाया गदर, भारत में पांच दिनों में फिल्म ने छापे इतने नोट

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office: नॉर्थ अमेरिका में हिंदी की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'पठान', शाह रुख की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Edited By: Tanya Arora