Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Box Office: पठान के 300 करोड़ पार करते ही दीपिका पादुकोण के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 03:12 PM (IST)

    Pathaan Box Office 7 Days Collection पठान सात दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंच गयी है। शाह रुख की पहली फिल्म है जिसने कम से कम 300 करोड़ का कलेक्शन किया हो। वहीं दीपिका पादुकोण की दूसरी फिल्म है। फोटो- फिल्म टीम

    Hero Image
    Pathaan Box Office 7 Days Collection. Photo- Film Team

    नई दिल्ली, जेएनएन। पठान ने सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, शाह रुख खान के करियर को भी ठोस आधार दिया है। लम्बे अर्से से बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को लेकर जूझ रहे शाह रुख को पठान ने ना सिर्फ संभाला है, बल्कि उन्हें अभूतपूर्व कामयाबी दिलवायी है। इस फिल्म के साथ शाह रुख ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान, शाह रुख की पहली फिल्म है, जिसने कम से कम 300 करोड़ का नेट कलेक्शन किया हो। इतना ही नहीं, पठान इस पड़ाव को पार करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म भी बन गयी है। वहीं, फिल्म की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है- 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली सबसे तेज और सुस्त, दोनों फिल्मों की हीरोइन दीपिका हैं।

    300 करोड़ क्लब में 9वीं बॉलीवुड फिल्म

    जबरदस्त ओपनिंग वीकेंड के बाद पठान ने पहले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाये रखी, जिसकी बदौलत फिल्म को 25.50 करोड़ मिले और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छह दिनों का नेट कलेक्शन 296.50 करोड़ हो गया। सोमवार के कलेक्शंस के बाद पठान को 300 करोड़ पर पहुंचने के लिए सिर्फ 3.50 करोड़ चाहिए थे, जो आज दोपहर तक आसानी से मिल गया।

    यह भी पढ़ें: Pathaan के धुआंधार एक्शन के बीच यह डॉक्युमेंट्री दिखाएगी यशराज की रोमांटिक साइड, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

    300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पठान नौवीं बॉलीवुड फिल्म है, जबकि 11वीं भारतीय फिल्म है। देश में 300 करोड़ क्लब की शुरुआत आमिर खान की पीके के साथ हुई थी, जिसने 340 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। 

    300 करोड़ की रेस में सबसे तेज पठान

    300 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने में फिल्मों की रफ्तार की बात करें तो पठान ने सातवें दिन ये पड़ाव पार कर लिया। वहीं, पठान में शाह रुख की को-स्टार दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत इस क्लब में दाखिल होने वाली सबसे सुस्त फिल्म है, जिसने 50 दिन का समय लिया। फिल्म ने 302.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इस क्लब में दीपिका की अब दो फिल्में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 3 फिल्में सलमान खान की हैं।

    • पद्मावत- 50 दिन- 302.15 करोड़
    • सुल्तान- 35 दिन- 300.45 करोड़
    • बजरंगी भाईजान- 20 दिन- 320.34 करोड़
    • वॉर- 19 दिन- 317.91 करोड़
    • पीके- 17 दिन- 340.80 करोड़
    • संजू- 16 दिन- 342.53 करोड़
    • टाइगर जिंदा है- 16 दिन- 339.16 करोड़
    • दंगल- 13 दिन- 387.38 करोड़
    • केजीएफ 2- 11 दिन- 434.70 करोड़
    • बाहुबली 2- 11 दिन- 510.99 करोड़
    • पठान- 7 दिन- 300 करोड़ (अंतिम आंकड़ा अभी नहीं आया है)

    रिलीज के पहले हफ्ते में चल रही पठान की प्रतिदिन रफ्तार देखें तो बुधवार को 55 करोड़, गुरुवार (26 जनवरी) को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार तो 58.50 करोड़ और सोमवार को 25.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

    वर्ल्डवाइड 591 करोड़ 

    पठान ने वर्ल्डवाइड 591 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसमें से 367 करोड़ ग्रॉस भारत में हुआ है, जबकि 224 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन ओवरसीज में हो चुका है। तमिल और तेलुगु वर्जन मिलाकर फिल्म भारत में 307.25 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है।

    (इस रिपोर्ट में इस्तेमाल किये गये बॉक्स ऑफिस के सभी आंकड़े ट्रेड वेबसाइट्स से लिये गये हैं। निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों की तुलना में थोड़ा सा फेरबदल सम्भव है)

    यह भी पढ़ें: Pathaan- शाह रुख खान के बाद अब इन 7 सितारों को अच्छे दिनों का इंतजार, एक हिट की शिद्दत से दरकार