Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar विनर फिल्मों का Box Office पर जलवा, 5 अवॉर्ड जीतने वाली Anora का इतना रहा था कलेक्शन

    Oscar 2025 Winner Movies 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कई हॉलीवुड फिल्मों ने अपना जलवा बिखेरा। किसी फिल्म को पांच अवॉर्ड मिले तो किसी को दो। इन फिल्मों ने न केवल ऑस्कर में इतिहास रचा है बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब तहलका मचाया है। यहां हम आपको ऑस्कर विनर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 03 Mar 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर विनर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमा चुके हैं कब्जा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar 2025: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 97वां एकेडमी अवॉर्ड्स (97th Academy Awards) यानी ऑस्कर के विजेताओं का एलान कर दिया गया है। 2 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड में कई हॉलीवुड फिल्मों ने बाजी मारी। एक फिल्म ने तो इस साल ऑस्कर में पांच-पांच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं कई और फिल्मों ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर 2025 में जिन फिल्मों ने ऑस्कर अपने नाम किए, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है चलिए आपको इस बारे में बताते हैं...

    अनोरा (Anora)

    सेन बेकर के निर्देशन में बनी अनोरा ने पिछले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 मिलियन डॉलर कमाया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 मिलियन डॉलर था। इसने ऑस्कर में 5 अवॉर्ड नाम किए जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Oscar 2025 Winners LIVE: बैक-टू-बैक 5 अवॉर्ड जीतकर Anora ने रचा इतिहास, Adrien Brody और Mikey Madison बने बेस्ट एक्टर्स विनर, देखिए पूरी विनर्स लिस्ट

    Anora Movie

    द ब्रूटलिस्ट (The Brutalist)

    ब्रैडी कॉर्बेट निर्देशित एड्रियन ब्रॉडी स्टारर फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 36 मिलियन डॉलर कमाए जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36 मिलियन डॉलर था। इसने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है।

    कॉन्क्लेव (Conclave)

    मिस्ट्री थ्रिलर हॉलीवुड फिल्म कॉन्क्लेव भारत में पिछले महीने 7 फरवरी को रिलीज हुई। इसने वर्ल्डवाइड 101 मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 32 मिलियन डॉलर की कमाई की। इसे बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। 

    ड्यून पार्ट 2 (Dune Part 2)

    ऑस्कर 2025 में 5 नॉमिनेशन पाने वाली हॉलीवुड साई-फाई एडवेंचर फिल्म ड्यून पार्ट 2 के हाथ दो अवॉर्ड आए। इस फिल्म ने ऑस्कर में बेस्ट विजुअल एफेक्ट और बेस्ट साउंड का अवॉर्ड मिला। यह हॉलीवुड की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार है जिसने दुनियाभर में 715 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार 283 मिलियन डॉलर का रहा। 

    Photo Credit - IMDb

    विकेड (Wicked)

    एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो स्टारर हॉलीवुड फिल्म विकेड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 472 मिलियन डॉलर का कारोबार किया, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 728 मिलियन डॉलर का था। इस फिल्म ने ऑस्कर में बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के दो अवॉर्ड अपने नाम किए।

    यह भी पढ़ें- Oscar 2025 में 22 साल बाद टकराए Halle Berry और Adrien Brody, रीक्रिएट किया कॉन्ट्रोवर्शियल Kissing सीन