OMG 2 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की 'OMG 2' पहले दिन करेगी कितनी कमाई? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
OMG 2 Box Office Prediction अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई अब तक डेढ़ करोड़ तक ही पहुंची है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन पर इतने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Prediction: सेल्फी के बाद अब एक बार फिर से अक्षय कुमार फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। हालांकि, इस बार उनकी टक्कर ढाई किलों के हाथ के लिए फेमस सनी देओल से होने वाली है। उनकी सोशल ड्रामा फिल्म 'ओह माय गॉड-2' बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से टक्कर लेगी।
इन दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में बहुत ही एक्साइटमेंट है। सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों की फिल्मों की ही एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। हालांकि, इस वक्त 'गदर 2' एडवांस बुकिंग की रेस में आगे है।
जिस तरह से अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 एडवांस बुकिंग में कमाई कर रही है, उससे पहले दिन यानी कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी ओपनिंग होगी, यहां जाने पूरी रिपोर्ट।
पहले दिन 'ओह माय गॉड-2' की हो सकती है इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में दर्शकों के सामने अक्षय कुमार 'एडल्ट एजुकेशन' जैसे मुद्दे को रखेंगे। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म कंट्रोवर्सी में फंस चुकी है। सेंसर बोर्ड ने जहां फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर 27 सीन्स में टोटल बदलाव करवाए हैं।
वहीं अभी भी उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी 'ओह माय गॉड-2' का लगातार विरोध कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भी भेज दिया है। इस विवाद का असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
2 तारीख को ओह माय गॉड 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और सात दिनों के अंदर फिल्म की महज 26 से 28 हजार के बीच टिकट बिकी है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 1.26 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। इस कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 11 अगस्त को रिलीज के दिन शुक्रवार को ये फिल्म 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।
अक्षय कुमार की फिल्मों की रही है ऐसी कमाई
अब भी अक्षय कुमार के पास आज और कल का दिन एडवांस बुकिंग में कमाई करने के लिए बचा हुआ है। खिलाड़ी कुमार की अगर प्रीवियस रिलीज का रिकॉर्ड देखा जाए, तो उनकी अधिकतर फिल्मों जैसे बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और राम सेतू ने डबल डिजिट में ओपनिंग की थी।
हालांकि, उनकी रक्षाबंधन और लास्ट रिलीज फिल्म 'सेल्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी ओपनिंग नहीं की। सेल्फी ने जहां पहले दिन पर 2.55 करोड़ से ओपनिंग की, तो वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन ने 8 करोड़ से ओपनिंग की थी।
अब देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार अपनी ओह माय गॉड 2 के साथ अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।