Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Vs OMG 2: गदर 2 या OMG 2 कौन सी मूवी ओपनिंग में मारेगी बाजी? एडवांस बुकिंग का ये है हिसाब-किताब

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 03:42 PM (IST)

    Gadar 2 Vs OMG 2 Advance Booking Collection फैंस के लिए ये 15 अगस्त बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इस फ्राइडे सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में कौन सी फिल्म बाजी मार रही है और किसी अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है यहां पर जानिए पूरी रिपोर्ट।

    Hero Image
    Gadar 2 Vs OMG 2 Advance Booking Collection/Photo- IMDB

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Vs OMG 2 Collection: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' बड़े पर्दे पर आपस में टकराएंगी। सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों की इस बड़ी टक्कर को बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल और अमीषा पटेल शहर-शहर जाकर अपनी फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार 'ओह माय गॉड-2' को बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं कर रहे हैं।

    गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कौन सी फिल्म एडवांस बुकिंग कलेक्शन में आगे चल रही है, चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

    गदर 2 का एडवांस बुकिंग से अब तक हुआ है इतना कलेक्शन

    सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल बाद एक साथ लौट रही है। तारा-सकीना की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को शुरू हुई थी। सात दिनों में ही ये फिल्म करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है।

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की 7 अगस्त तक टोटल 83,000 टिकट बिक चुकी है। पीवीआर में फिल्म की अब तक 36,000 टिकट सोल्ड आउट हुई है, इसके अलावा आनॉक्स में 28000 और सिनेपॉलिस में 19, 300 तक की टिकट सोल्ड आउट हो चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    इंडिया में 'गदर 2' को 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म का एडवांस बुकिंग से टोटल कलेक्शन अब तक 5.13 करोड़ के आसपास हुआ है।

    OMG 2 की अब तक बिकी बस इतनी टिकट

    अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' एडल्ट एजुकेशन पर आधारित फिल्म है। 'गदर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली इस फिल्म ने अक्की 'शिव के दूत' की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी स्लो है।

    फिल्म की पहले दिन लगभग 7 हजार के करीब टिकट बिकी थी और सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो छह दिनों में इस फिल्म की लगभग 26, 000 के करीब टिकट सोल्ड आउट हुई है। अक्षय-पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को इंडिया में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    फिल्म का एडवांस बुकिंग में अब तक टोटल कलेक्शन सिर्फ 80 लाख तक पहुंचा है। जिस तरह से एडवांस बुकिंग चल रही है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि ओह माय गॉड-2 के मुकाबले गदर 2 की ओपनिंग काफी अच्छी होने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner